18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑनलाइन उपस्थिति में छेड़छाड़ का मामला पकड़ रहा तूल

सीवान. इ-शिक्षाकोष पर ऑनलाइन हाजिरी बनाने के दौरान शिक्षकों द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने इसे काफी गंभीरता से लिया है. इधर इस मामले में विभाग के निदेशक (प्रशासन)-सह-अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी नेे जिला शिक्षा पदाधिकारी को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है.

संवाददाता, सीवान. इ-शिक्षाकोष पर ऑनलाइन हाजिरी बनाने के दौरान शिक्षकों द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने इसे काफी गंभीरता से लिया है. इधर इस मामले में विभाग के निदेशक (प्रशासन)-सह-अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी नेे जिला शिक्षा पदाधिकारी को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है. शिक्षकों द्वारा इ शिक्षा कोष एप के जरिये ऑनलाइन उपस्थिति एक सितंबर से बनायी जा रही है. शिक्षकों के लिए अनिवार्य है कि उन्हें विद्यालय परिसर के 500 मीटर के भीतर ही उपस्थिति दर्ज करनी है और ई-शिक्षाकोष मोबाइल एप पर परिसर के 500 मीटर के भीतर का लाइव फोटोग्राफ खींचकर अपलोड करना है. इधर विभाग द्वारा शिक्षकों के ऑनलाइन हाजिरी के डाटाबेस का विश्लेषण के दौरान पाया गया है कि कुछ शिक्षकों ने ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली में धोखाधड़ी किया है. अपलोड किए गए फोटोग्राफ की जांच के दौरान पाया गया है कि कई शिक्षकों ने एक ही फोटोग्राफ बार-बार, कई दिनों तक अपलोड किया है. इससे यह स्पष्ट हुआ है कि उक्त शिक्षक उस दिन विद्यालय में उपस्थित नहीं थे और किसी अन्य व्यक्ति ने पहले से खींचे गए फोटोग्राफ का उपयोग कर उपस्थिति दर्ज की है. इसके अतिरिक्त यह भी देखा गया है कि कुछ शिक्षक अपनी उपस्थिति प्रणाली में विद्यालय परिसर के बाहर जैसे खेत या अन्य स्थानों से अस्पष्ट फोटोग्राफ अपलोड कर रहे हैं. इधर विभाग ने इसे काफी गंभीरता से लेते हुए डीइओ को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है. विभागीय नियमों के अधीन कठोर दंडात्मक कार्रवाई करते हुए इसकी प्रविष्टि उनकी सेवा पुस्तिका में भी करने का निर्देश दिया है. साथ ही जांच कर समय-समय पर ऐसे संदिग्ध मामलों की रिपोर्ट विभाग को उपलब्ध कराने का निदेश दिया है. साथ ही कहा है कि संबंधित विद्यालय के निरीक्षणकर्ता यदि इस बात को संज्ञान में नहीं लाते हैं तो यह माना जायेगा की इस तरह के कृत में उनकी भी सहभागिता है तथा उनपर भी कार्रवाई का निर्देश दिया है. मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की भी संलिप्तता मानी जायेगी. मामले में डीइओ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि विभागीय निर्देश से सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सहित निरीक्षण कर्ता को अवगत कराते हुए जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें