मांझी. सोमवार रात्रि पटना के एसकेपुरी थाना क्षेत्र के गांधी नगर मोहल्ले में हॉस्टल में रहने वाले 16 वर्षीय छात्र रिशू कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. मतृक की पहचान मांझी थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी प्रमोद कुमार यादव के पुत्र रिशु कुमार यादव के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात करीब 10 बजे जब छात्र रिशू कुमार अपने हॉस्टल के छत पर हॉस्टल के मालिक के बेटे शुभम व दोस्त आदर्श राजपूत व अनीस कुमार के साथ जन्मदिन मना रहा था. मामले की जानकारी देते हुए एसकेपुरी एसएचओ पंकज कुमार ने बताया कि छत पर बर्थडे मनाने के दौरान मौजूद सात लोगों में एक युवक ने पिस्तौल निकालकर हर्ष फायरिंग की थी. इस दौरान एक गोली रिशू के जबड़े में आकर लग गयी. गोली लगते ही बर्थडे में मौजूद सभी लोग आनन-फानन में बोरिंग कैनाल रोड स्थित उदयन अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि फिलहाल बॉडी को पोस्टमार्टम करके रिशू के परिजनों को सौंप दिया गया है. रिशू का अंतिम संस्कार उसके पैतृक आवास पर किया जायेगा.
पार्टी में शामिल सभी युवक हुए फरार
हत्याकांड को अंजाम देने के बाद जन्मदिन की पार्टी में शामिल सभी युवक फरार बताये जाते हैं. घटना की सूचना मृतक के मोबाइल से ही उसके दोस्त व छपरा शहर के श्यामचक निवासी अनीश कुमार यादव और छपरा शहर के जगदम कॉलेज के सामने वाले मुहल्ला के निवासी आदर्श कुमार सिंह ने परिजनों को दी. सूचना पाकर परिजन आनन फानन में पटना के लिए रवाना हो गये. वहीं मृतक के पिता ने बताया कि उनके पुत्र की हत्या के वक्त कुल सात लोग कमरे के छत पर एकत्र होकर केक काट रहे थे. इसी दौरान गोली लगने से उनके पुत्र की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि उनके पुत्र रिशु कुमार यादव की हत्या किन कारणों से की गयी इसका खुलासा अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद ही हो पायेगा.नाना ने लगाया हत्या का आरोप
वहीं, घटना के बारे में रिशू के नाना ने बताया कि बर्थडे केक काटने के दौरान हॉस्टल मालिक के बेटे शुभम ने पहले अपने कमर से पिस्तौल निकालकर हवा हवा में फायरिंग की. थोड़ी देर बाद रिशू व शुभम, आदर्श, अनीस के बीच आपसी विवाद हो गया. जिसमें शुभम ने रिशू पर गोली चला दी. जिससे उनके नाती की मौत हुई है. मालूम हो कि रिशू के पिता प्रमोद यादव एक विदेश के निजी कंपनी में काम करते है. एसएचओ ने बताया कि उनके रिशु कुमार यादव की हत्या किन कारणों से हुई है. जांच के बाद इसकी जानकारी मिल पायेगी. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.एनडीए की तैयारी कर रह था छात्र
मृतक के पिता ने बताया कि रिशु को सेना में बड़े अफसर बनकर देश की सेवा करने चाहता था. पटना में रहकर रिशु एनडीए की तैयारी कर रहा था. उधर मृतक का छोटा भाई पैर टूटने की वजह से घर पर ही रहता है. मृतक के पिता हाल ही में विदेश से नौकरी करके छुट्टी पर घर आये हैं. वहीं हत्या की सूचना पाकर उसके दरवाजे पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गयी और दरवाजे पर महिलाओं के रुदन क्रन्दन से माहौल गमगीन हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है