15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 दिनों में पूरा करें निर्माण कार्य : डीएम

मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा को लेकर चल रहे निर्माण कार्यों का डीएम ने लिया जायजा

आरा/जगदीशपुर.

प्रखंड के हरिगांव गांव और ककीला में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा कार्यक्रम के मद्देनजर डीएम तनय सुल्तानिया और एसपी मिस्टर राज ने मंगलवार को क्लस्टर योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया. सभी निर्माण कार्यों का बारीकी से अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों से विकास कार्यों और मेंटेनेंस कार्य के बारे में जानकारी ली. डीएम ने मनरेगा के तहत बन रहे खेल मैदान के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और प्रगति की जांच की. उन्होंने हरिगांव पंचायत सरकार भवन में उपलब्ध सुविधाओं, संसाधनों, प्रतिनियुक्त कर्मियों, और चल रहे मेंटेनेंस के कार्यों का अवलोकन किया. इसके अलावा, डीएम और एसपी ने पंचायत सरकार भवन के बगल में स्थित हरिगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य केंद्र में चल रहे मेंटेनेंस कार्यों का जायजा लिया.

डीएम ने मनरेगा के तहत बने निर्माणाधीन शव दाह गृह का निरीक्षण किया और अधूरे कामों को पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया. इसके बाद, उन्होंने मनरेगा के तहत बन रहे जीविका भवन और बत्तख शेड का भी निरीक्षण किया और चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया. इसके अलावा, डीएम ने मोहित सरोवर का निरीक्षण किया और वहां चल रहे कार्यों की जांच की. डीएम ने ककिला और हरिगांव में चल रहे विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की. इसके बाद, उन्होंने सभी कार्यों को उच्च गुणवत्ता के साथ दस दिनों के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया.

जिलाधिकारी ने राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का किया निरीक्षण, दिये निर्देश :

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने जगदीशपुर अनुमंडल स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, ककीला का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कॉलेज के खेल मैदान को विकसित करने और पूरे खेल परिसर में डिजिटल साइनेज बोर्ड एवं आकर्षक वाल पेंटिंग स्थापित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. वहीं उन्होंने पॉलिटेक्निक कॉलेज में निर्मित विभिन्न प्रयोगशालाओं का निरीक्षण किया और उन्हें और अधिक सुदृढ़ एवं उन्नत बनाने का निर्देश दिया, ताकि विद्यार्थियों को बेहतर तकनीकी शिक्षा और प्रशिक्षण प्राप्त हो सके. इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, सिविल सर्जन, एसडीएम संजीत कुमार, डीएसपी राजीव चंद्र सिंह, बीडीओ सुदर्शन कुमार,सीओ विश्वजीत निलांकर, बीपीआरओ राजेश प्रसाद सहित सभी विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें