बेगूसराय. बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब और मटिहानी क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया. जिसमें मटिहानी नगर क्रिकेट टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेगूसराय नगर की टीम 30 ओवर में आठ विकेट खोकर 218 रन बनायी. बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब की ओर से मुरारी 69 रन और पल्लव 56 रन बनाये. मटिहानी नगर क्रिकेट क्लब की ओर से अश्वनी तीन विकेट, दिलशाद आलम दो विकेट लिये. जवाब में उतरी मटिहानी नगर क्रिकेट क्लब की टीम 30 ओवर में सात विकेट पर 197 रन ही बना सकी. मटिहानी नगर क्रिकेट क्लब की ओर से अश्वनी ने 63 और अंकित ने 68 रनों का योगदान दिया. बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब की ओर से दिलजीत ने हैट्रिक विकेट लिया.सार्थक और बंटी ने 2-2 विकेट लिये. इस तरह से बेगूसराय नगर क्रिकेट की टीम ने 22 रनों से मैच को जीता. मैन ऑफ द मैच बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, सरोज पांडे व विवेक कुमार ने बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब के दिलजीत को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया.
बरौनी क्रिकेट क्लब ने बेगूसराय ग्रामीण को 36 रनों से हराया
वहीं दूसरा मुकाबला आरकेसी मैदान पर बरौनी क्रिकेट क्लब और बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बरौनी क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित 40 ओवर में छह विकेट खोकर 224 रन बनायी. बरौनी क्रिकेट क्लब की ओर से सर्वाधिक निश्चित ने 59 रन बनाये. अतुल प्रकाश ने 34 रन बनाये और अनवारुल अली ने 38 रन बनाये, जबकि बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब की ओर से सर्वाधिक विकेट आयुष पासवान ने तीन विकेट प्राप्त किया. जवाब में उत्तरी बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब की टीम ने 38 ओवर में 10 विकेट कोकर 188 रन ही बना पायी. वहीं बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब की ओर से किशन ने 32 और पंकज ने 30 रन बनाये. बरौनी क्रिकेट क्लब की ओर से निशित ने चार और कप्तान दानिश आलम ने दो विकेट प्राप्त किया. इसके उपरांत बरौनी क्रिकेट क्लब ने बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब को 36 रनों से पराजित किया. मैन ऑफ द मैच बरौनी के निशित को प्रदान किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है