इंद्रपुरी कॉलोनी की रहने वाले उज्जवल कुमार की पत्नी सीमा देवी ने बताया कि वह सोमवार की सुबह अपनी स्कूटी से अपने बच्चों को शहर के पॉवर हाउस चौक स्थित पंचवटी स्कूल गई हुई थी. उधर से लौटने के क्रम में घर जाते समय एक काले रंग की अपाची बाइक में दो लोग सवार होकर आ रहे थे. चालक हेलमेट पहना हुआ था जब कि उसके पीछे बैठने वाला युवक हेलमेट नहीं पहना था. कुछ देर वह मेरे स्कूटी का पीछा किया फिर अचानक से वह सामने आया और मेरे गले से चैन खींचकर फ़रार हो गया. बताया कि चैन क़रीब 15 ग्राम का था. इस बाबत नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया कि मामले को लेकर टीम गठित की गयी है. टीम जांच पड़ताल में पुलिस जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है