जमशेदपुर. ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी योगासन चैंपियनशिप का आयोजन किट यूनिवर्सिटी , भुवनेश्वर में किया जा रहा है. 24-28 दिसंबर तक आयोजित होने वाली इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप के लिए शहर की योग गुरु सह क्वालिफाइड योग ऑफिसियल शर्मिष्ठा राय को जज नामित किया गया है. वह इस चैंपियनशिप में अपना योगदान देने के लिए भुवनेश्वर पहुंच चुकी हैं. मंगलवार को शर्मिष्ठा रॉय ने योग तकनीकी पदाधिकारियों के अलावा ओलिंपियन तीरंदाज डोला बनर्जी व राहुल बनर्जी से मुलाकात की. शर्मिष्ठा इससे पहले सीआइएससीइ नेशनल योग चैंपियनशिप के अलावा, जिला स्तरीय, स्टेट चैंपियनशिप व नेशनल टूर्नामेंट तनीकी पदाधिकारी की भूमिका निभा चुकी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है