22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Purnia news : फरार चालक का मोबाइल ऑफ, पिकअप को ट्रैक करने की कवायद

ढोकवा मुनि टोला में पिकअप वाहन से रौंदकर पांच लोगों की हत्या और आठ लोगों को घायल करने का मामला

धमदाहा. बीते 22 दिसंबर की रात्रि मामूली विवाद के पिकअप वाहन से रौंदकर पांच लोगों की हत्या और आठ लोगों को घायल करने के मामले में फरार चालक सोनू मुनि पर हत्या का मामला दर्ज करने के बाद पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है. हालांकि घटना के 48 घंटे के बाद भी वह पुलिस की पकड़ से बाहर है. जानकारी के अनुसार, चालक सोनू मुनि का मोबाइल स्वीच ऑफ है. इसके अलावे वह अपने किसी रिश्तेदार के यहां भी नहीं छिपा है. घटना के तुरंत बाद से ही पुलिस ने उसके सगे-संबंधियों के घरों पर धावा बोलना शुरू कर दिया था. सगे-संबंधियों के यहां नहीं मिलने के बाद यह साफ हो गया है कि घटना को अंजाम देने से पहले उसने सोच लिया था कि लोगों को कुचलने के बाद उसे कहां भागना है. सबसे हैरानी की बात यह है कि वह पिकअप समेत फरार हुआ है. पिकअप के साथ वह इतनी देर तक पुलिस की नजरों से बचा हुआ है. इस बाबत एसडीपीओ संदीप गोल्डी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि लगातार छापेमारी की जा रही है . जल्द ही गाड़ी सहित चालक को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. वहीं धमदाहा थानाध्यक्ष सरोज कुर से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पिकअप चालक पिकअप लेकर फरार है . जल्द ही गिरफ्त में आ जायेगा.

फोरेंसिक टीम ने की घटनास्थल की जांच

धमदाहा के ढोकवा मुनि टोला में विभिन्न स्तर की जांच लगातार जारी है. एफएसएल की टीम ने बीती रात ही घटनास्थल पर पहुंचकर रक्त के नमूने एवं आवश्यक सैंपल इकट्ठे किये. जानकारी के अनुसार, रात्रि 10 बजे के करीब एफएसएल की टीम आयी थी. एफएसएल की टीम ने घटना के शुरुआती बिंदु से लेकर आखिरी बिंदु तक पड़ताल की. इस दौरान घटनास्थल पर बिखरे रक्त के नमूने एवं अन्य आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किये. एफएसएल की टीम लगभग पौने घंटे तक छानबीन करती रही.

घटना में प्रयुक्त वाहन की तलाश में डीटीओ

ढोकवा मुनि टोला में लोगों का रौंदे जाने की घटना में चालक ने पिकअप वाहन का इस्तेमाल किया था. घटना में प्रयुक्त वाहन की तलाश में डीटीओ की टीम ने भी ढोकवा मुनि टोला का दौरा किया. यहां टीम को बताया गया कि चालक वाहन समेत फरार है. डीटीओ की टीम ने पिकअप वाहन के नंबर आदि के बारे में जानकारी लेने का प्रयास किया. माना जा रहा है कि अगर पिकअप वाहन में जीपीएस लगा है तो उससे वाहन को ट्रैक किया जा सकता है.

मृतकों के घरों से लगातार उठ रही सिसकियां

ढोकवा मुनि टोला में घटना के मृतकों संयुक्ता देवी ,ज्योतिष ठाकुर ,अखिलेष मुनि ,अमरदीप मुनि व मनीषा कुमारी के घरों से सिसकियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं. परिजनों के रोते-बिलखते रहने से गांव में अभी भी मातम पसरा हुआ है. घायलों में सुंदरम कुमार, निक्की कुमारी ,टवींकल कुमारी, पूनम देवी,अभिनंदन मुनि ,राजेश मुनि, शालू कुमारी अभी भी इलाजरत हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें