22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Purnia news : रौटा बाजार को प्रशासन ने कराया अतिक्रमणमुक्त

वरीय उपसमाहर्ता सह अंचलाधिकारी रवि शंकर झा के नेतृत्व एवं प्रमुख मो शमीम अख्तर उर्फ लालबाबू की देख रेख में रौटा बाजार से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया

बैसा. वरीय उपसमाहर्ता सह अंचलाधिकारी रवि शंकर झा के नेतृत्व एवं प्रमुख मो शमीम अख्तर उर्फ लालबाबू की देख रेख में रौटा बाजार से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया. इस दौरान प्रखंड कार्यालय के बाहर स्थित मुख्य सड़क किनारे, ब्लॉक चौक से रौटा बाजार होते हुए रौटा पेट्रोल पंप तक अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान वरीय उपसमाहर्ता सह अंचलाधिकारी रवि शंकर झा ने बताया कि जहां तक सरकारी जमीन है, वहां पूरी तरह से अतिक्रमण हटेगा. अतिक्रमण हटाने का उद्देश्य मुख्य सड़क से गुजरने वाले लोगों को आवागमन में सुविधा, एंबुलेंस, अग्निशमन वाहन को जाम से निजात दिलाना है. कहा कि सरकारी जमीन का अतिक्रमण किसी भी सूरत में होने नहीं दिया जाएगा . वहीं अतिक्रमण हटाने के दौरान लोगों में खलबली रही. जेसीबी देखकर कई लोग खुद ही टीनशेड हटाने लगे. मालूम हो कि रौटा बाजार होकर गुजरने वाली मुख्य पक्की सड़क के दोनों किनारे को अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण कर लेने के कारण सड़क पर अक्सर जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती थी. इस दौरान मुख्य रूप से रौटा थाना ध्यक्ष ज्ञान रंजन, उपप्रमुख फिरोज आलम, मुखिया प्रतिनिधि अतीकुर्रहमान, पंचायत समिति सदस्य मो इस्लामुद्दीन, वसी अहमद, सरपंच साबिर आलम, सहित रौटा, बायसी, अनगढ़ थाना के पुलिस बल मौजूद थे. फोटो:- 24 पूर्णिया 32- अतिक्रमण खाली कराने के दौरान पुलिस प्रशासन.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें