पूर्णिया. एक रिटायर फौजी के गुम हुए मोबाइल से बदमाशों ने दो बार में कुल 63 रुपये की अवैध निकासी कर ली. मामले को लेकर पीड़ित स्थानीय नवरतन हाता के रहनेवाले राजकुमार दास ने एसपी से शिकायत करने के बाद साइबर थाना में आवेदन दिया. पुलिस के अनुसंधान में बेलौरी ओवर ब्रिज के पास स्थित एक सीसीपी केंद्र की मदद से अवैध निकासी का मामला सामने आया है. इस संबंध में पुलिस द्वारा सीएसपी संचालक पर शिकंजा कसना शुरू किया है. रिटायर फौजी ने बताया कि सीएसपी संचालक उन्हें फोन करना मामला दफा दफा करने को कह रहा है. उनके द्वारा कहा गया है कि सीएसपी संचालक ने उन्हें फोन पर बताया कि उनके केंद्र पर एक व्यक्ति पहुंचा था, जहां एक मोबाइल से यूपीआई द्वारा बैंक खाते से रुपये की निकासी की थी. यह वाकया उनके केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. इस संबंध में साइबर थाना के डीएसपी अनुराग कुमार ने बताया कि मामला दर्ज का अनुसंधान शुरू किया गया है. जल्द ही संलिप्त अपराधी पकड़ा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है