18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Purnia news : संपूर्ण राज्य कर्मी का दर्जा मिलने तक जारी रहेगा संघर्ष

बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने संघर्ष सह संकल्प दिवस मनाया

पूर्णिया. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की 19 वीं वर्षगांठ पर संघर्ष सह संकल्प दिवस टाउन हॉल पूर्णिया में मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल ने की. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महापौर विभा कुमारी, विशिष्ट अतिथि उप महापौर पल्लवी गुप्ता, समाजसेवी अरविंद कुमार साह उर्फ भोला मुख्य रूप से मौजूद थे. जबकि संघ के सम्मानित मुख्य अतिथि बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ राज्य उपाध्यक्ष सह कोषाध्यक्ष अनवार करीम थे. कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को अंग वस्त्र, डायरी एवं माला देकर स्वागत किया गया. वहीं कार्यक्रम में मौजूद शिक्षक व शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को महापौर व उपमहापौर ने संबोधित करते हुए शिक्षकों के संघर्षों पर प्रकाश डाला. संघ के जिलाध्यक्ष श्री जायसवाल ने कहा कि 24 दिसंबर 2005 को पटना की धरती पर शिक्षकों का बहुत बड़ा आंदोलन हुआ था. उसी आन्दोलन के फलस्वरूप शिक्षामित्र से पंचायत शिक्षक, प्रखंड शिक्षक व नगर शिक्षक का नाम दिया गया और 60 साल की सेवा की गयी. उसमें दर्जनों शिक्षक घायल भी हुए थे. उसी याद में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिक्षक संघर्ष सह संकल्प मनाते हैं. उन्होंने कहा आज के दिन वे सभी संकल्प लेते हैं जब तक हम लोगों को संपूर्ण राज्य कर्मी का दर्जा नहीं मिल जाता तब तब तक संघर्ष करते रहेंगे. इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष घनानंद मंडल, गणेश कुमार यादव, रामचरण मेहता, अमरेंद्र यादव, राजीव रंजन भारती, अरुण आरुणि, दीपक कुमार प्रस्फुटन, वैद्यनाथ सिंह, सतीश कुमार, राजाराम पासवान, नगर अध्यक्ष अभिषेक पंकज, आदित्य भारती, नरुत्तम कुमार , गौतम कुमार, गुरुदेव राम,नीतीश कुमार, आदिल अनवर, भवेश सिंह, चंदन कुमार, लक्ष्मी प्रसाद, प्रवीर कुमार, शंभू शर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें