पोठिया. एसपी के निर्देश पर बढ़ती ठंड व कुहासे को देखते हुए संध्या गश्ती पर प्रत्येक थाना क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान पोठिया पुलिस द्वारा इन दिनों वाहनों की जांच की जा रही है. खासकर बिहार- बंगाल की सीमा से सटे विभिन्न सड़क पथों पर पोठिया पुलिस का अभियान मंगलवार को भी देखा गया। जहां किसी सड़क पथ पर थानाध्यक्ष स्वयं अमन अंजय तो किसी सड़क पथ पर एसआई प्रदीप कुमार वाहनों की सघन जांच कर रहे थे। इस क्रम में मंगलवार को वाहनों से जुर्माना स्वरूप 57 हजार रुपया की वसूली की गई.वाहनों जांच इस कदर की जा रही थी कि कुछ लोगों को ज्योंहि पता लगा की आगे पुलिस द्वारा सख्ती से वाहनों की जांच की जा रही है तो दूसरे वाहन चालक जिनके पास आवश्यक कागजात नहीं था वापस लौटकर दूसरे पथ होकर निकले । बिहार बंगाल की सीमा से सटे इन सड़क पथों पर वाहनों की जांच लगातार जारी है। इस बावत थानाध्यक्ष अमन अंजय ने बताया कि एसपी के निर्देश पर बिहार बंगाल की सीमा पर खासा चौकसी बरती जा रही है। दोपहर तथा संध्या समय वाहनों की जांच का अभियान चलाया जा रहा है. जिससे वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है