किशनगंज. जिला पुलिस द्वारा सोमवार की देर शाम नशे, जुआ व अवैध कारोबार के विरुद्ध अभियान चलाया गया. एसपी ने पुलिस टीम के साथ शहर के कई स्थानों पर जांच अभियान चलाया. एसपी का काफिला पहले बस स्टैंड परिसर पहुंचा. जहां एसपी श्री कुमार टीम के साथ पैदल ही बस स्टैंड तक पहुंचे. जहां स्मैक बेचे जाने की सूचना पर तलाशी अभियान चलाया गया. वहां करीब आधे घंटे तक पुलिस कार्रवाई करती रही. इसके बाद एसपी का काफिला खगड़ा रेड लाइट एरिया पहुंचा. वहां भी जांच अभियान चलाया गया. इस बीच खगड़ा की ओर से कोई वाहन लेकर गुजरता था तो उसे रुकवाकर शालीनता से रात में निकलने का कारण पूछा जाता था. इस दौरान कुछ कार व बाइक की भी चेकिंग की गई. इस अभियान से नशे का कारोबार करने वालों व अपराध करने की मंशा रखने वालों के बीच हड़कंप मच गया था. इसके बाद एसपी का काफिला रेलवे स्टेशन के पास पहुंचा. वहां भी रेलवे स्टेशन के पास वाली सड़क में एसपी करीब एक किलोमीटर तक पैदल ही आगे बढ़ते रहे. एसपी पूरी तरह से एक्शन में दिख रहे थे. यहां के बाद एसपी का काफिला डेमार्केट होते हुए गांधी चौक पहुंचा. गांधी चौक में भी एसपी का काफिला कुछ देर के लिए रुका. इस अभियान में एसडीपीओ गौतम कुमार, सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन,अवर निरीक्षक कुंदन कुमार, टेक्निकल सेल के इरफान, मनीष व बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है