15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंबेडकर पर टिप्पणी के लिए गृहमंत्री इस्तीफा दे व देश से माफी मांगे : सांसद

आंबेडकर पर टिप्पणी के लिए गृहमंत्री इस्तीफा दे व देश से माफी मांगे : सांसद

किशनगंज. संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब भीमराव आंबेडकर पर दिए बयान के विरोध में कांग्रेस ने पदयात्रा निकाली. शहर के महावीर मार्ग स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय से जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू की अध्यक्षता में निकली पदयात्रा में कांग्रेस सांसद डॉ मो. जावेद आजाद, विधायक इजहारुल हुसैन सहित अन्य कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सांसद डॉ जावेद आजाद ने कहा कि आंबेडकर पर टिप्पणी के लिए गृहमंत्री अमित शाह को तुरंत अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए और देश भर में घूम-घूम कर उन्हें माफी मांगनी चाहिए. जिन्होंने हमारे लिए संविधान बनाया, उनके प्रति गृहमंत्री अमित शाह का जो रवैया था उससे पूरे देश में आक्रोश व्याप्त है. उन्होंने आगे कहा कि संविधान हमे बराबरी का अधिकार देता है लेकिन संविधान निर्माता के प्रति ऐसा रवैया हो यह किसी को भी बर्दाश्त के काबिल नहीं है. वहीं विधायक इजहारूल हुसैन ने कहा कि बाबा साहब पर टिप्पणी काफी निंदनीय है. देश के संविधान निर्माता पर ऐसा बयान देने से देश की जनता आक्रोशित है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से मांग करते हुए कहा कि सबसे बेहतर यही होगा कि प्रधानमंत्री जी अपनी गृह मंत्री को इस्तीफा देने के लिए मजबूर करें ताकि लोगों के दिलों पर घात हुआ है उसका भरपाई हो सके. कांग्रेस कार्यालय से पैदल मार्च कर विरोध प्रदर्शन करते हुए टाउनहॉल के समीप आंबेडकर भवन पहुंच कर बाबा भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर मालार्पण किया गया. उसके बाद किशनगंज जिला समाहरणालय पहुंच कर जिला पदाधिकारी को राष्ट्रपती के नाम ज्ञापन सौंपा. मौके पर

कांग्रेस जिला अध्यक्ष इमाम अली चिंटू, शमशीर अहमद दारा, दीप चंद्र रविदास, जिला परिषद सदस्य नासिक नादिर, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सफी अहमद, नगर अध्यक्ष सजल कुमार साह, जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार साह, शाहजहां बेगम, महिला जिला महासचिव इला देवी, युवा जिलाध्यक्ष आजाद साहिल, पोलिंग बूथ अध्यक्ष साहबुल अख्तर, सम्भू यादव, जुल्फेकार अहमद अंसारी, मो सदफ़, सद्दाम हुसैन, सरफराज ख़ान, आदर्श साहा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें