किशनगंज. महिला थाना की पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म के फरार आरोपित को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर जिला परिवहन कार्यालय के समीप एक चाय की दुकान से मंगलवार की सुबह पोस्को एक्ट के फरार आरोपित को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार एक नाबालिग पीड़िता के आवेदन पर इसी वर्ष 2 अक्टूबर को आरोपित व अन्य के खिलाफ महिला थाना में पास्को एक्ट और दुष्कर्म के धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी. मामला दर्ज होने के बाद से ही अभियुक्त फरार चल रहा था वहीं पुलिस ने सूचना के आधार पर डीटीओ कार्यालय के समीप एक चाय की दुकान से गिरफ्तार मंगलवार को न्यायिक विरासत में जेल भेज दिया. महिला थाना की प्रभारी थाना अध्यक्ष अनुष्का रानी ने बताया कि सूचना के आधार पर पास्को एक्ट के अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है