शहर के कई अन्य स्थानों पर 1500 अतिरिक्त पुलिसकर्मी संभालेंगे मोर्चा पार्क स्ट्रीट में 11 वाच टॉवर, आठ डिप्टी कमिश्नर एवं 30 असिस्टेंट कमिश्नर रैंक के अधिकारी करेंगे निगरानी कोलकाता. क्रिसमस के मद्देनजर बुधवार को पार्क स्ट्रीट समेत पूरे शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. पार्क स्ट्रीट व आसपास के इलाकों में दो हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. लालबाजार के अधिकारियों ने बताया कि पार्क स्ट्रीट को जोन में बांटा गया है. यहां आठ डिप्टी कमिश्नर व 30 असिस्टेंट कमिश्नर रैंक के अधिकारी, 200 इंस्पेक्टर एवं सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी के साथ सफेद पोशाक में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. संदिग्ध लोगों पर निगरानी के लिए पार्क स्ट्रीट में 11 वाच टॉवर बनाये गये हैं. पार्क स्ट्रीट व आसपास के इलाकों में जितने भी रेस्तरां एवं बार हैं, उनमें पर्याप्त संख्या में बार व रेस्तरां मालिकों की तरफ से निजी महिला सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. इन इलाकों में कुल 40 पुलिस असिस्टेंट बूथ बनाये गये हैं, जिसमें पुरुष एवं महिला पुलिसकर्मियों को तैनात रखा गया है. साथ ही महानगर के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर कुल 1500 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी. क्वीक रेस्पांस टीम (क्यूआरटी), हैवी रेडियो फ्लाइंग स्क्वाड (एचआरएफएस) की टीम के साथ पीसीआर वैन में पुलिसकर्मी सोमवार से ही सड़कों पर गश्त लगा रहे हैं. किसी भी व्यक्ति पर संदेह होने पर उसे तुरंत हिरासत में लेने को कहा गया है. आज मेट्रो स्टेशनों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम कोलकाता. क्रिसमस के दिन मेट्रो में भारी भीड़ की आशंका को देखते हुए सभी स्टेशनों पर अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम किये गये हैं. खासकर एस्प्लेनेड, पार्क स्ट्रीट, मैदान, रवींद्र सदन, दमदम और दक्षिणेश्वर मेट्रो स्टेशनों पर. इन स्टेशनों पर प्रवेश और निकास द्वारों पर प्रशिक्षित आरपीएफ कर्मियों को तैनात किया गया है. बड़ी संख्या में महिला आरपीएफ कर्मियों की भी तैनाती की गयी है. खासकर पार्क स्ट्रीट स्टेशन पर पर्याप्त संख्या में महिला आरपीएफ अधिकारी और कर्मचारी तैनात की गयी हैं. मेट्रो रेलवे मुख्यालय में सेंट्रल कंट्रोल रूम बनाया गया है. यह से सभी स्टेशनों पर निगरानी रखी जायेगी. सीसीटीवी से भी नजर रखी जा रही है. पार्क स्ट्रीट में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कतार प्रबंधक, लाउडस्पीकर, रस्सियों आदि का इस्तेमाल किया जा रहा है. यहां एक विशेष टीम तैनात की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है