हाजीपुर. बलिगांव थाने की पुलिस ने सीएसपी संचालक से चार लाख रुपये लूट मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस बदमाशों के पास से एक देसी कट्टा, एक कारतूस, दो खोखे, घटना में प्रयुक्त बाइक एवं लूटी गयी राशि से 35 हजार रुपये नकद बरामद की है. पुलिस गिरफ्तार बदमाशों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. यह जानकारी एसपी हरकिशोर राय ने मंगलवार की शाम मीडिया को दी. एसपी ने बताया कि सोमवार की देर रात बलिगांव थाने की पुलिस मुंशी चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान पातेपुर की ओर से एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति पुलिस एवं वाहन चेकिंग को देख बाइक घुमा कर भागने लगे. मौके पर मौजूद पुलिस बल के सहयोग से बाइक सवार को खदेड़ कर पकड़ लिया गया. पकड़े गये बदमाशों के पास से पुलिस ने एक कट्टा, एक कारतूस तथा दो खोखे बरामद किये. हथियार के संबंध में पूछताछ करने तथा कागजात की मांग करने पर दोनों ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया और कागजात भी नहीं दिखाया गया, जिसके बाद पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर थाना ले आयी.
पूछताछ के दौरान हुआ लूट मामले का खुलासा
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों से पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि उन्हीं लोगों के द्वारा बीते 19 नवंबर को सीएसपी संचालक बलिगांव थाना क्षेत्र के इमादपुर गांव निवासी मुकेश कुमार से बाइक में ठोकर मार कर गिराने के बाद चार लाख रुपये लूट लिये थे. इस मामले में पीड़ित सीएसपी संचालक ने बलिगांव थाने में अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस इस मामले में बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. किसीआपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे थे बदमाश
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ के दौरान पता चला कि दोनों किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए बाइक से जा रहे थे. घटना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने वाहन चेकिंग के क्रम में दाेनों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान पातेपुर थाना क्षेत्र के पातेपुर वार्ड संख्या नौ निवासी स्व जगदीश पासवान के पुत्र अरुण पासवान तथा स्व हरिलाल पासवान के पुत्र सुजीत पासवान के रूप में हुई है. इस मामले में अन्य बदमाशों की पहचान कर ली गयी है. पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है