घटना में एक पक्ष से 17 नामजद व 25 अज्ञात अभियुक्त बनाये गये कौआकोल. थाना क्षेत्र के करमाटांड़ गांव में पंचायत सरकार भवन बनाने को लेकर उत्पन्न विवाद के बाद दो पक्षों में हुए हिंसक झड़प हो गया. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं, उसी पक्ष के तीन लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, करमाटांड़ गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के परिसर में पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए मुखिया सूरज पासवान व उप मुखिया अरविंद कुमार ने प्रस्ताव दिया था, जिसका विरोध इसी गांव के नरेश यादव के पुत्र गौतम कुमार व पृथ्वी कुमार समेत अन्य ग्रामीणों जा रहे थे. इस बात को लेकर रविवार को गौतम कुमार व उनके सहयोगियों ने उप मुखिया अरविंद कुमार के साथ बहस व विवाद हो गया. इसके बाद सोमवार को उप मुखिया अरविंद कुमार अपनी बाइक से उसी गांव के वार्ड आठ के वार्ड सदस्य आबिद हुसैन के साथ बैठाकर कहीं जा रहे थे. इस दौरान गौतम कुमार व उनके सहयोगियों को लगा कि रविवार को जो झगड़ा-झंझट हुआ, उसी में आबिद हुसैन गवाही देने के लिए थाना पर गया हुआ है. इसी बात को लेकर रविवार की संध्या लगभग साढ़े सात बजे गौतम कुमार अपने सहयोगियों के साथ आबिद की दुकान व घर पर पहुंच कर मारपीट करने लगा. जिसे बचाने के लिए मोईजउद्दीन के पुत्र अखलाक, अब्दुल रउफ के पुत्र रेयाज, मोहम्मद आसीन के पुत्र मोहम्मद आबिद व स्वर्गीय अनवर मियां के पुत्र मोहम्मद सज्जाद अली पहुंचे और झगड़ा छुड़ाने का प्रयास किया. लेकिन, गौतम यादव व उनके सहयोगियों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. इस दौरान गंभीर रूप से घायल सज्जाद अली की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, घायल तीनों लोगों को इलाज के लिए कौआकोल पीएचसी में भर्ती कराया गया. स्थिति गंभीर रहने के कारण तीनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए नवादा रेफर कर दिया गया है. वहीं, घटना की सूचना के बाद पुलिस ने फौरन घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया. वहीं, त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर घटना में शामिल नौ उपद्रवियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गांव में कैंप कर रही पुलिस थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि घटना के बाद मृतक सज्जाद अली के पुत्र मोहम्मद जमील अख्तर के आवेदन पर कौआकोल थाना कांड संख्या-456/24 दर्ज कराया गया है. इसमें 17 नामजद व 25 अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है. वहीं, हिंसक झड़प की घटना के बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए काफी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. नवादा एसपी अभिनव धीमान स्वंय घटनास्थल का निरीक्षण कर स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं. एसपी ने एसआइटी का गठन किया है. किसी भी स्थिति से निबटने के लिए पकरीबरावां के एसडीपीओ महेश चौधरी के नेतृत्व में पुलिस संवेदनशील है. पूछताछ के लिए 11 लोग हिरासत में एसडीपीओ पकरीबरावां महेश चौधरी ने बताया है कि एसआइटी ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर 11 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. इसमें घटना की अभियुक्त नौ आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया है कि स्थिति नियंत्रित करने के लिए दंडाधिकारी के नेतृत्व में प्रयाप्त पुलिस बल तैनात कर दी गयी है. फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण, लेकिन पूरी तरह नियंत्रण में है. पूरे मामले पर जिला प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. आमजनों से किसी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देने की प्रशासन ने नसीहत दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है