जहानाबाद नगर. व्यवहार न्यायालय में कार्यरत रहे अधिवक्ता पूर्व उपाध्यक्ष सह एपीपी दीनदयाल यादव की 17वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. इस मौके पर जिला विधिक संघ के अध्यक्ष डॉ गिरजानंद प्रसाद की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश ब्रजेश कुमार, समस्तीपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार के साथ कई न्यायिक पदाधिकारी, दंडाधिकारी तथा अधिवक्ताओं की उपस्थिति में दीनदयाल यादव की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया. पुष्पांजलि अर्पित करने के पूर्व आये हुए अतिथियों के साथ-साथ व्यवहार न्यायालय में कार्यरत सभी अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर दीनदयाल को याद किया. इस मौके पर बारी-बारी से लोगों ने एपीपी की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया. नाम आंखों से अपने पिता को याद करते हुए डॉ प्रो कामाख्या नारायण सिंह ने बताया कि हम अपने पिता के बताये हुए रास्ते पर चलने का प्रयास करते हैं. उन्हीं के बताये हुए रास्ते पर चलते हुए इस मुकाम पर पहुंचे हैं कि कुछ दिन पूर्व हमें एक अच्छे यूनिवर्सिटी से पीएचडी की भी उपाधि से नवाजा गया है. बता दें कि 17 साल पूर्व दीनदयाल यादव न्यायालय का काम खत्म करने के बाद जब वह अपने घर जा रहे थे, तभी अपराधियों के द्वारा गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है