नवादा नगर. शहर में नगर पर्षद की टीम ने रविवार यानी पिछले तीन दिनों से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार को भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. तीसरे दिन संकटमोचन मंदिर ले कर भगत सिंह चौक तक अतिक्रमण हटाया गया. सदर एसडीओ अखिलेश कुमार ने पुलिस बलों के साथ अवैध रूप से अतिक्रमित जमीन को खाली करवाया. जेसीबी के माध्यम से सड़क के दोनों ओर स्थित अतिक्रमण को सख्त हिदायत देते हुए हटवाया गया. अधिकारी ने अतिक्रमण करने वालों को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि दुबारे अतिक्रमण करने पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ अजित कुमार शर्मा ने बताया कि शहर को जाम की समस्या से मुक्त व अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए लगातार 28 दिसंबर तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा. रविवार 22 दिसंबर से यह अभियान का शुरुआत की गयी है. इसमें अतिक्रमणकारियों से पहले दिन 57 हजार दूसरे दिन 37 हजार पांच सौ और मंगलवार तीसरे दिन एक मॉल से 10 हजार जुर्माना वसूल किया गया है. अब तक तीन दिनों में कुल अतिक्रमणकारियों से एक लाख चार हजार, पांच सौ रुपये जुर्माना किया गया. सदर एसडीओ अखिलेश कुमार ने कहा कि तीसरे दिन सदर प्रखंड कार्यालय के आसपास लगें दर्जनों गुमटियों को सड़क पर अतिक्रमण से हटवाया गया है. खाली कराये गये स्थानों पर बाइक पार्किंग की व्यवस्था करने की विचार चल रही है. शहर में अतिक्रमण अब हरगिज बर्दाश्त नहीं की जायेगी. रविवार पहला दिन प्रजातंत्र चौक से सद्भावना चौक तक दूसरे दिन प्रजातंत्र चौक से आइटीआइ और तीसरे दिन संकट मोचन मन्दिर से भगत सिंह चौक तक यह अभियान चलाया गया है. मौके पर नगर परिषद के इओ, मुन्ना खान, धीरज कुमार के अलावे नगर थाना के दर्जनों पुलिस बल तैनात थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है