16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hajipur News:28 को सीएम कई योजनाओं का करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के दौरान आगामी 28 दिसंबर को कई विकास योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. वे वैशाली प्रखंड के नगवा गांव में प्रगति यात्रा के दौरान विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे. इस दौरान वे मौना गांव में वाया नदी के उड़ाही कार्य का भी शिलान्यास कर सकते हैं.

हाजीपुर/पटेढ़ी बेलसर. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के दौरान आगामी 28 दिसंबर को कई विकास योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. वे वैशाली प्रखंड के नगवा गांव में प्रगति यात्रा के दौरान विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे. लोगों से बात कर उनकी समस्याओं को सुनेंगे. इस दौरान वे मौना गांव में वाया नदी के उड़ाही कार्य का भी शिलान्यास कर सकते हैं. मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को तिरहुत रेंज के आइजी ने पदाधिकारियों के साथ मौना गांव स्थित वाया नदी का निरीक्षण किया. बताया गया है गंडक नदी से निकलने वाली वाया नदी माॅनसून के मौसम में जिले के वैशाली, पटेढ़ी बेलसर, गोरौल आदि प्रखंडों में बाढ़ का कारण बनती है. सीएम नदी के तटबंध का निर्माण तथा उड़ाही कार्य का भी शिलान्यास करेंगे. वे नगवां गांव में विकास योजनाओं के शिलान्यास, उद्घाटन तथा कार्य प्रारंभ करने के बाद सड़क मार्ग से वाया नदी का अवलोकन करेंगे. यहां से वे महनार पहुंचे. वहां पहाड़पुर विशनपुर पंचायत के सुरहा गांव में नवनिर्मित आइटीआइ कॉलेज भवन समेत कई योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास मुख्यमंत्री करेंगे. दोनों जगहों पर उनके कार्यक्रम को लेकर पदाधिकारी व कर्मी तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं.

आइजी ने प्रगति यात्रा की तैयारी का लिया जायजा

टेढ़ी बेलसर. पटेढ़ी बेलसर प्रखंड के नगवां गांव में आगामी 28 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित प्रगति यात्रा को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट दिख रहा है. प्रगति यात्रा को लेकर हर बिंदू पर तैयारी की जा रही है. किसी भी स्तर पर चूक की गुंजाइश न रहे, इसके लिए पिछले कई दिनों से नगवा गांव मिनी कलेक्ट्रेट बना हुआ है. कार्यक्रम स्थल से लेकर पंचायत में अधूरी पड़ी योजनाओं तक को पूरा करने का काम तेजी से चल रहा है. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर भी खास तैयारी की जा रही है. मंगलवार को तिरहुत रेंज के आइजी बाबू राम तथा एसपी हरिकिशोर राय नगवा गांव पहुंचे. यहां आइजी ने हेलिपैड को देखा.

उन्होंने मौके पर मौजूद प्रभारी डीएम विनोद कुमार सिंह, डीडीसी कुंदन कुमार समेत अन्य पदाधिकारियों से यहां चल रही तैयारियों पर चर्चा की. निरीक्षण के दौरान आइजी ने हेलिपैड स्थान वाले मैदान में बन रहे भवन को भी देखा तथा जरूरी निर्देश दिये. उन्होंने मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व भवन निर्माण स्थल से शेष बची निर्माण सामग्री को हटाने के निर्देश दिया. उन्होंने सीएम के आगमन स्थल पर बैरिकेडिंग करने, साफ-सफाई रखने तथा गांव की सभी मूलभूत विकास योजनाओं को पूरा करने का भी निर्देश दिया. गांव की सभी सड़कों पर पानी का छिड़काव कराने का भी निर्देश दिया गया. इस दौरान लालगंज एसडीपीओ- 2 गोपाल मंडल, जदयू जिलाध्यक्ष सुभाषचंद्र सिंह, प्रेम निषाद, भगवान सिंह, संजय कुमार आदि मौजूद थे.

इधर, मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर नगवा में विकास योजनाओं को तेजी से पूरा कराया जा रहा है. जर्जर हो चुकी सड़कों की मरम्मत व उसका कालीकरण कराया जा रहा है. स्कूलों का रंग-रोगन का कार्य चल रहा है. नल जल योजना को भी दुरुस्त किया जा रहा है. पदाधिकारी लोगों से विकास योजनाओं के संबंध में फीडबैक ले रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें