16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: दामोदर यादव के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के बाद सीसीएल से मुआवजे की मांग तेज

Giridih News: गिरिडीह कोलियरी अंतर्गत कबरीबाद माइंस के बगल अवस्थित चिलगा गांव निवासी दामोदर यादव की हत्या के बाद राजनीति गरमा गयी है. मामले में हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के बाद अब पीड़ित परिजनों को मुआवजा व पीड़ित परिवार के एक सदस्य को नियोजन की मांग तेज हो गयी है.

मंगलवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह धनवार विधायक बाबूलाल मरांडी चिलगा गांव पहुंचे और स्व. दामोदर यादव की पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की. उन्होंने इस दु:ख की घड़ी में पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी और उचित मुआवजा व अन्य मांग को लेकर सीसीएल के सीएमडी से वार्ता करने की बात कही. उन्होंने कहा कि दामोदर यादव सीधा-साधा व निर्दोष व्यक्ति थे, जिनकी हत्या कर दी गयी.

यादव ने सीसीएल कर्मियों को बचाने के लिए संघर्ष किया था, इसके कारण अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी. ऐसे में सीसीएल प्रबंधन को इस बात की चिंता करनी चाहिए कि कैसे इस परिवार को मदद किया जाये. पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा मिले और एक सदस्य को नियोजन. श्री मरांडी ने कहा कि सीसीएल क्षेत्र में कई गुंडा तत्व अवैध तरीके से रहकर गुंडागर्दी कर रहे हैं. ऐसे में गुंडा तत्वों को राज्य सरकार बाहर करे. कहा कि अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. आये दिन हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. दामोदर यादव को बहुत ही निर्मम तरीके से मारा गया. यह घटना राज्य में गिरती कानून व्यवस्था को दर्शा रही है. श्री मरांडी ने कहा कि सीसीएल क्षेत्र में कई लोग अवैध तरीके से बसे हुए हैं. जो लोग अवैध तरीके से बसे हैं और रोजी रोजगार करते हैं उनके विषय में कुछ नहीं कहना है लेकिन अवैध तरीके से बसे गुंडों का घर तो जमींदोज होना चाहिए. एक सवाल के जवाब में श्री मरांडी ने कहा कि मीडिया के हित में प्रेस प्रोटक्शन एक्ट लागू होना चाहिए. मौके पर इनके अलावे भाजपा नेता चुन्नूकांत, दिनेश प्रसाद यादव, मनोज सिंह, नवीन सिन्हा, विनय कुमार सिंह, मुकेश जालान, कामेश्वर पासवान, प्रो. विनीता कुमारी, सुरेश मंडल, विभाकर पांडेय, मुखिया शिवनाथ साव समेत कई लोग मौजूद थे. इधर, आजसू के जिलाध्यक्ष गुड्डू यादव, मनोज शर्मा ने भी जाकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर ढ़ांढ़स बंधाया.

झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन ने दिया पीड़ित परिजन को आर्थिक सहयोग

झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के एरिया अध्यक्ष हरगौरी साव छक्कू, सचिव तेजलाल मंडल, कैला गोप समेत अन्य लोगों ने मंगलवार को चिलगा जाकर स्व. दामोदर यादव के परिजनों से मुलाकात की. परिजनों को ढ़ांढ़स बंधाते हुए आर्थिक सहयोग किया गया. इस मौके पर सचिव तेजलाल मंडल ने कहा कि इस मामले में उनकी यूनियन संवेदनशील है. कहा कि सीसीएल प्रबंधन से मुआवजा व परिजन को रोजगार देने को लेकर बात की जा रही है. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिजन को मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से प्रावधान के तहत भी राशि दिलाई जायेगी. कहा कि गिरिडीह विधायक सह नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से इस मामले में एक शिष्टमंडल मिलेगा. इधर झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने भी पीड़ित परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है.

मुआवजा व नियोजन की मांग को लेकर महाप्रबंधक के साथ हुई वार्ता

मृतक दामोदर यादव के परिजनों को मुआवजा और एक सदस्य को नियोजन देने की मांग को लेकर मंगलवार को विभिन्न राजनीतिक दलों समेत ग्रामीणों ने महाप्रबंधक बासब चौधरी के साथ वार्ता की. इस मौके पर पूरे घटनाक्रम का जिक्र किया गया. उपस्थित राजनीतिक दलों के नेताओं ने कहा कि सीसीएल कर्मियों के बचाव में उतरने पर अपराधियों ने दामोदर यादव की हत्या कर दी. ऐसे में सीसीएल को उचित मुआवजा व उनके पुत्र को नियोजन देना चाहिए. कहा कि मृतक के एक बेटी दिव्यांग है. भरण पोषण के लिए सीसीएल प्रबंधन को ठोस कदम उठाने की जरूरत है. भाजपा नेता दिनेश यादव ने कहा कि अगर सीसीएल प्रबंधन मांगों की पूर्ति नहीं करता है तो आंदोलनात्मक कदम उठाया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर सीसीएल सीएमडी को ज्ञापन प्रेषित किया जायेगा. इस मौके पर महाप्रबंधक द्वारा आश्वासन दिया गया है. मौके पर कई लोग उपस्थित थे.

हत्याकांड के बाद से बंद है आउटसोर्सिंग में कोयला का उत्पादन कार्य

दामोदर यादव हत्याकांड के बाद से कबरीबाद आउटसोर्सिंग पैच में कोयला का उत्पादन कार्य बंद है. पिछले चार दिनों से ना तो कोयला का उत्पादन हो रहा है और ना ही ओबी निकाला जा रहा है. तमाम मशीनें बंद पड़ी हुई है. जानकारी के मुताबिक गत 21 दिसंबर की शाम को अपराधियों ने चिलगा निवासी दामोदर यादव को चाकू मारकर घायल कर दिया था. इलाज के दौरान धनबाद के एक नर्सिंग होम में उनकी मौत हो गयी थी. इसके बाद से सुरक्षा के मुद्दे को लेकर आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मचारियों ने उत्पादन कार्य बंद कर रखा है. इस संबंध में आउटसोर्सिंग इंचार्ज दिलीप चक्रवर्ती ने बताया कि सुरक्षा के सवाल को लेकर कोयला उत्पादन कार्य बंद है. उन्होंने कहा कि आउटसोर्सिंग कर्मी डरे हुए हैं. कहा कि यहां पर सुरक्षा व्यवस्था को दुरूस्त करने की जरूरत है. इधर, महाप्रबंधक बासब चौधरी ने बताया कि उत्पादन कार्य को चालू कराने की दिशा में प्रयास जारी है. जल्द ही कोयला उत्पादन शुरू हो जायेगा. बता दें कि उत्पादन कार्य बंद रहने के कारण पिछले चार दिनों में लगभग 10 हजार टन कोयला का उत्पादन नहीं हो पाया है. आपराधिक तत्वों के कारण आउटसोर्सिंग कर्मी डरे सहमे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें