ठाकुरगंगटी प्रखंड के सभागार भवन में पंचायत समिति की मासिक बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता प्रभारी प्रमुख कुंदन कुमार महतो ने किया. बैठक में बीडीओ विजय कुमार मंडल व सीओ मदन मेहली ने शिरकत किया. इस दौरान पूर्व के बैठक की समीक्षा की गयी. उपस्थित सदस्यों ने बैठक की कार्यवाही प्रारंभ होते ही पेयजल विभाग के जेइ मनोज कुमार पूर्वे को देख भड़क उठे. कहा कि क्षेत्र में पेयजल की समस्या बनी हुई है. अधिकांश चापाकल व सोलर जलमीनार खराब पड़ा है. लोग पीने के पानी को लेकर त्राहिमाम हो रहे हैं और ये नदारद रहते हैं. उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर में कहा कि हरहाल में सभी को एक सप्ताह के अंदर दुरुस्त कराया जाये.
बीज वितरण में अनियमितता बरतने का लगाया आरोप
बीज वितरण को लेकर उपस्थित सदस्यों ने कहा कि बीज वितरण के दौरान किसी भी सदस्यों को इसकी जानकारी नहीं दी जाती है. बीज वितरण में काफी अनियमितता बरती जाती है. सही किसानों तक इसका लाभ नहीं पहुंच पाता है, जो दुखद विषय है. इधर आंगनबाड़ी केंद्रों को लेकर भी छाया रहा मुद्दा कहा नियमित समय पर ना तो केंद्र का संचालन होता है, ना ही बच्चे को समय पर पोषाहार ही मिलता है. सदस्यों ने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था काफी चरमरा गयी है. सरकारी स्कूलों में कार्यरत पारा शिक्षकों की मनमानी चलती है. गांव के शिक्षक गांव के ही विद्यालय में पदस्थापित रहने के कारण हाजिरी लगाकर विद्यालय से गायब हो जाते है. इस परिस्थिति में पारा शिक्षकों का गांव के विद्यालय से हटाते हुए अन्य पंचायतों में पदस्थापित कराने का जोरदार मामला उठाया गया.विधि व्यवस्था के बेहतर संचालन के लिए जिम्मेदारों पर हो कार्रवाई : प्रमुख
पूरे मामले में प्रभारी प्रमुख कुंदन कुमार महतो ने कहा कि सारे बिंदुओं पर अमल करते हुए प्रोसेडिंग में लेते हुए कार्यवाही की जाये, ताकि विधि व्यवस्था बनी रहे. पूरे मामले में बीडीओ श्री मंडल ने आश्वासन दिया कि वरीय पदाधिकारी को पत्र प्रेषित कर आगे की रणनीति बनायी जाएगी. बैठक समाप्ति के पूर्व आपस में उलझे सदस्यों के बीच आपस में ही कहा सुनी होने लगी. वहीं कहा गया कि जो पंचायत समिति सदस्य हैं, वही बैठक में भाग लें अन्यथा बोलने का कोई अधिकार नहीं है. इस दौरान बैठक में चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सुभाष चंद्र शर्मा, थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह, पंचायती राज पदाधिकारी दिलान कुमार हांसदा, बीपीओ बेंजामिन हासदाक, आनंद रंजन झा, हेमंत टुडू, इंद्रजीत मंडल, कुर्बान अली कासमी, उज्ज्वल पासवान सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है