मोतिया ओपी क्षेत्र में एक महिला की संदेहास्पद मौत हो गयी. महिला का नाम मुनिका देवी (28 वर्ष) पति अनिल मांझी है. महिला के शव को ससुरालजनों द्वारा मंगलवार की सुबह तकरीबन 11 बजे सदर अस्पताल लाया गया. सदर अस्पताल में महिला के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया. इस मामले में मोतिया ओपी के पुलिस द्वारा देवंधा गांव जाकर पूरे मामले की जानकारी ली गयी है. मृतक महिला के ससुराल पक्ष के लोगों ने बताया कि महिला नवान्न से बीमार चल रही थी. हालांकि महिला का उपचार कराया जा रहा था. लेकिन हालत ठीक नहीं हुई. मृतक महिला का पति बाहर रहता है.
मौत की सूचना पर मायके पक्ष ने पुलिस से की शिकायत
मौत की सूचना पर मायके पक्ष ने पुलिस को शिकायत की. इस पर पुलिस जांच के लिए पहुंची. पुलिस ने भी अपने सूत्र से पता किया कि महिला की तबीयत कई दिनों से खराब थी. इलाज के दौरान बीमारी से जान चली गयी. इसके बाद मायके पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाना बेहतर समझा. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के जिम्मे सौंप दिया गया है. पुलिस ने इस मामले में आवेदन भी लिया है. थाना प्रभारी महावीर पंडित ने बताया कि महिला की मौत बीमारी से हुई है, फिर भी पोस्टमॉर्टम कराया गया है. इसमें सब कुछ क्लियर हो जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है