आनंदपुर. पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुदड़ी प्रखंड के गितिउली गांव में हाथी ने वृद्धा को घर से निकालकर कुचल दिया. इससे वृद्धा की मौत हो गयी. वृद्धा की पहचान बुधनी सोलंकी (60) के रूप में गयी है. जानकारी के अनुसार वृद्धा अपने घर में सोयी थी. मंगलवार सुबह 4 बजे हाथी ने वृद्धा के घर की दीवार तोड़कर अनाज खाने लगा. इसी क्रम में बुधनी हाथी के सूंड की जद में आ गई. हाथी ने वृद्धा को खींचकर घर से बाहर निकाला और पैरों से कुचल दिया. इससे वृद्धा की मौत हो गयी. सूचना मिलने पर वनकर्मियों ने घटना की जानकारी ली. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ट्रेन से गिरकर युवक का पैर कटा, हालत गंभीर
चक्रधरपुर. चक्रधरपुर रेल मंडल में सोमवार रात करीब 2.30 बजे मुंबई-हावड़ा ट्रेन से गिरकर इस्माइल शेख (25) गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना में इस्माइल शेख का एक पैर कट गया है. उसका इलाज चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के मुताबिक सोमवार रात इस्माइल शेख मुंबई-हावड़ा ट्रेन से मुंबई जा रहा था. इस दौरान चक्रधरपुर के पास ट्रेन से गिर गया. ट्रेन से गिरने के कारण युवक का दायां पैर कट गया. चेहरे और सिर में भी गंभीर चोट लगी है. युवक को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती किया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. युवक का कोई परिजन नहीं होने के कारण युवक दर्द में अनुमंडल अस्पताल में कराह रहा था. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अनुमंडल अस्पताल पहुंची. युवक से पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है