चक्रधरपुर. सेरसा स्टेडियम में खेले जा रहे चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन मंगलवार को दो मैच खेला गया. पहले मैच में इंजीनियरिंग ने एसएंडटी को और दूसरे मैच में आरपीएफ ने इलेक्ट्रिकल को हरा दिया. पहले मैच में इंजीनियरिंग ने एसएंडटी को 8 विकेट से हराकर मैच जीत लिया. एसएंडटी ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 12 ओवर में 5 विकेट खोकर 69 रन बनाये. जवाब में इंजीनियरिंग ने 5 ओवर में ही 3 विकेट खोकर 70 रन बना दिये. इंजीनियरिंग के रमेश पंडित को 13 गेंद में सर्वाधिक 30 रन बनाने के लिये मेन ऑफ द मैच घोषित किया गया. वहीं दूसरे मैच में आरपीएफ ने इलेक्ट्रिकल को 78 रनों से हरा दिया. आरपीएफ ने 12 ओवर में 6 विकेट खोकर 152 रन का स्कोर दिया. टीम में सर्वाधिक सनादीप ने 17 गेंद में 5 छक्के व 2 चौके की मदद से 46 रनों की पारी खेली. इस मैच में सनादीप को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. आदर्श ने 12 गेंद में 2 छक्के व दो चौके की मदद से 32 रनों की पारी खेली. इसके जवाब में इलेक्ट्रिकल की टीम 11.2 ओवर में 74 रन ही बना सकी. इससे यह मैच आरपीएफ ने 78 रनों से जीत लिया. अंपायर प्रकाश सीट व डेविड थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है