बहरागोड़ा. बहरागोड़ा वीणापाणि स्टेडियम में झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में मंगलवार को आयोजित विजय बोस क्रिकेट मेमोरियल का फाइनल मैच मऊभंडार एवं करनडीह के बीच खेला गया. इसमें करनडीह की टीम 148 रनों से जीत हासिल की. पुरस्कार वितरण समारोह में अतिथि के रूप में प्रशासनिक पदाधिकारी सत्यवीर रजक, विशिष्ट अतिथि राजीव बधान, विधायक प्रतिनिधि असित मिश्रा, डी सिंह, तरुण कुमार नाग, अर्जुन सिंह, रेमंड हपदगढ़ा, रंजीत बाला, अशोक कर, आफताब आलम शामिल हुए. अतिथियों के हाथों विजेता एवं उप विजेता टीम को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया. साथ ही मैन ऑफ द सीरीज एवं मैन ऑफ द मैच ऋतिक गौड़, बेस्ट बॉलर राजू गोप, बेस्ट फीडर अब्दुल हामिद को भी पुरस्कृत किया गया. श्री रजक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन काफी सराहनीय पहल है. झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाओं को बेहतर मंच देने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज के युवा वर्ग नशे से दूर रहें. खेल में भी अपना करियर बना सकते हैं. मौके पर तरुण मिश्रा, तपेश महापात्र, मनोज पाठक, मानिक मोहंती, बनबिहारी साव, निर्मल बारीक, रामचंद्र मुंडा, पिकलु घोष, निशिकांत कुमार, शंकर पाल, बुद्धदेव साव आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है