15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

East Singbhum News : पेसा कानून को लागू करने की दिशा में काम कर रही सरकार : राज्यपाल

चाकुलिया में मना ग्रामसभा स्थापना दिवस, राज्यपाल ने ऑनलाइन संबोधित किया

चाकुलिया. चाकुलिया टाउन हॉल में मंगलवार को ग्राम प्रधान संघ के बैनर तले ग्रामसभा स्थापना दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि राज्यपाल संतोष गंगवार को आमंत्रित किया गया था. पर किसी कारण वे शामिल नहीं हो सके. उन्होंने ऑनलाइन ग्राम प्रधानों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि ग्रामसभा को और मजबूत करना है. सरकार पेसा कानून लागू करने की दिशा में काम कर रही है. ग्राम प्रधानों को उनके कार्यों एवं जिम्मेदारियां से अवगत कराया. इससे पहले विधायक समीर मोहंती एवं पद्मश्री छुटनी महतो ने समारोह का उद्घाटन किया.

ग्राम प्रधानों को बाइक देने की प्रक्रिया चल रही है : समीर मोहंती

मौके पर विधायक समीर मोहंती ने कहा कि सरकार ग्रामप्रधान या मांझी बाबा के सम्मान के लिए काम कर रही है. सम्मान राशि की बढ़ोत्तरी की है. बाइक देने की प्रक्रिया चल रही है. अगले वित्तीय वर्ष में सभी ग्राम प्रधानों को बाइक दी जायेगी. ग्रामसभा को सशक्त करने की जरूरत है. ग्रामसभा का फैसला सर्वमान्य है.

गांव के मुख्य होते हैं ग्राम प्रधान : छुटनी महतो

विशिष्ट अतिथि पद्मश्री छुटनी महतो ने कहा कि ग्राम प्रधान गांव के मुख्य होते हैं. ग्राम प्रधान के नेतृत्व में गांव का विकास होता है. गांव में अंधविश्वास और कुरीतियों को फैलने से रोकने का काम करते है. गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य, विकास के लिए ग्रामसभा का भूमिका बतायी.

नशामुक्त गांव बनाने के लिए सम्मानित हुए कान्हु राम टुडू

मौके पर डुमरिया प्रखंड के लखाइडीह के ग्राम प्रधान को कान्हु राम टूडू को गांव को नशा मुक्त एवं बेहतर व्यवस्था बनाए रखने के लिए सम्मानित किया गया. मौके पर नव प्रदेश समाचार पत्र के संपादक मधुकर सिंह, कोकिल महतो, जुगोल किशोर सिंह, उत्तम सिंह सरदार, भूषण महतो आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर हेमंत भकत, प्रणय भकत, रविन्द्र साव समेत पूर्वी सिंहभूम जिले से सैंकड़ों ग्राम प्रधान उपस्थित थे. समारोह का संचालन पारंपरिक ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष अरुण बारिक ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें