seraikela kharsawan new: सुरू जलाशय योजना के विस्थापितों ने खूंटी के सांसद कालीचरण मुंडा से मिलकर ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया. सुरू जलाशय योजना के विस्थापितों ने सांसद से बढ़े हुए विस्थापित परिवारों के पुनर्वास व नौकरी की मांग की. वर्ष 1982-83 के सर्वे में सुरू जलाशय योजना के लिये खरसावां अंचल के लखनडीह व रायजेमा के चैतनपुर व रेयाडदा टोला के 59 परिवारों को विस्थापित मानकर कुछ विस्थापितों में मुआवजा दिया गया था, जो काफी कम था. दूसरी ओर ग्रामीणों का तर्क है कि इस जलाशय योजना पर 35 वर्षों तक काम नहीं हुआ. अब 2016-17 से सुरू जलाशय योजना का कार्य तेजी से चल रहा है. वर्तमान में इन 59 विस्थापित परिवारों की जनसंख्या में भी वृद्धि हुई है. वर्तमान में 59 परिवारों का आकार बढ़कर 134 हो गया है. प्रभावित विस्थापितों की मांग है कि बढ़े हुए परिवारों को विस्थापित मान कर 2012 की नयी पुनर्वास नीति तहत मुआवजा, जमीन व नौकरी देने की मांग की है. इस पर सांसद काली चरण मुंडा ने विभागीय मंत्री व अधिकारियों के समक्ष विस्थापितों की मांग को रखने का भरोसा दिया. मौके पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव छोटराय किस्कू, आशीष बनर्जी व राजू महतो, रामचंद्र लोहार, राजेंद्र लोहार, सुदनलाल मुंडा, सूरज सामड, सोयना सरदार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है