शुभंकर, सुलतानगंज
सुलतानगंज का गंगा तट 18 माह में नये लुक में दिखेगा. सालों भर गंगा सीढ़ी घाट पर रहेगी. कांवरिया गंगाजल भर गंगा के रास्ते कच्चा पथ पर पहुंच जायेंगे. सुलतानगंज के उत्तरवाहिनी गंगा तट को रिवरफ्रंट की तरह विकसित करने को लेकर सुलतानगंज विधायक प्रो ललित नारायण मंडल ने सीएम नीतीश कुमार से बड़ा तोहफा लिया है. राज्य सरकार ने सुलतानगंज में 1.26 करोड़ की लागत से सीढ़ी घाट, चैनल व पीसीसी सड़क का निर्माण का काम शुरू करवा दिया है. सुलतानगंज में मूल स्वरूप में सालों भर गंगा उत्तरवाहिनी होगी. गंगा के सूखने के बाद फिर उसी रूप को प्रदान करने की कवायद शुरू हो गयी है. चैनल के माध्यम से गंगा को उत्तर वाहिनी स्वरूप प्रदान किया जायेगा.
अभियंता की टीम ने लिया जायजा, विधायक ने दी जानकारी
सुलतानगंज विधायक प्रो ललित नारायण मंडल के आवास पर मंगलवार को जल संसाधन विभाग भागलपुर के कार्यपालक अभियंता आदित्य त्यागी, सहायक अभियंता राजीव रंजन, जई विक्रम कुमार ने जायजा लेने के बाद कई जानकारी विधायक को दी.
बनेगा चेजिंग रूम, होगी बैठने की व्यवस्था
भूमि पूजन के बाद काम शुरू कर दिया गया है. चेंजिंग रूम, टॉयलेट व बैठने की व्यवस्था के साथ रोशनी की सुविधा होगी. धूप व बारिश से बचने के लिए व्यापक इंतजाम किया जायेगा. विधायक ने मुख्यमंत्री सहित जल संसाधन मंत्री का आभार व्यक्त किया. विधायक आवास पर भाजपा नेता नवीन कुमार बन्नी, निरंजन कुमार, मनीष कुमार, विनय कुमार, मनीष कुमार, प्रो संतलाल मंडल, मिथिलेश कुमार चौधरी, जनार्दन मंडल, नंद किशोर मंडल, कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है