ट्रैफिक पुलिस पर लगाया आरोप जामुड़िया. 19 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के चांदा मोड़ पर एक यात्री बस ने बाइक सवार को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना जामुड़िया थाना क्षेत्र के श्रीपुर फांड़ी इलाके में हुई. घटना के बाद गुस्साये लोगों ने 19 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया और प्रदर्शन किया. करीब आधे घंटे तक वहां प्रदर्शन चला. मौके पर तनावपूर्ण स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गयी. स्थानीय लोगों ने काफी देर तक शव को हटाने की अनुमति नहीं दी थी. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक बाइक सवार आसनसोल से दुर्गापुर जा रहा था, तभी एक यात्री बस ने उसे कुचल दिया. मृतक की शिनाक्त नहीं हो सकी है. पुलिस ने घटना में शामिल बस को जब्त कर लिया है. स्थानीय लोगों ने दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन से कार्रवाई करने की मांग की है.उन्होंने लगभग आधे घंटे तक सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. चांदा मोड़ पर चारों ओर से वाहनों के आने के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं. स्थानीय लोगों ने इस घटना के लिए ट्रैफिक पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है. स्थानीय टीएमसी के वार्ड की जिम्मेदारी संभालने वाले अशोक पाल ने बताया कि यहां पर ट्रैफिक के कर्मचारी ड्यूटी तो करते हैं लेकिन वह लोगों को सेवा देने से ज्यादा बड़ी गाड़ियों से वसूली की तरफ ज्यादा ध्यान देते हैं. जिस वजह से इस तरह के हादसे हो रहे हैं. उन्होंने सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि यहां पर ट्रैफिक पुलिस के जो कर्मचारी हैं वह बड़ी-बड़ी गाड़ियों को रोक कर वसूली करते हैं और उनका पूरा समय इसी में चला जाता है. जिस वजह से यहां पर ट्रैफिक व्यवस्था नियंत्रित नहीं हो पाती है और इस तरह के हादसे होते रहते हैं. वही एक और स्थानीय निवासी मनोरंजन बनर्जी ने भी आरोप की पुष्टि करते हुए यहां पर जो ट्रैफिक कर्मचारी हैं वह आसपास के क्षेत्र के ही युवक हैं. लेकिन या तो वह किसी दबाव में या स्वेच्छा से गाड़ियों से वसूली का काम करते हैं. जिस वजह से उन्हें यह पता नहीं रहता कि कब ट्रैफिक का सिग्नल खोलना है और कब गाड़ियों को रोकना है. उनका ध्यान सिर्फ और सिर्फ गाड़ियों से वसूली पर लगा रहता है. जिस वजह से इस तरह के हादसे हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि अंडरपास को गलत जगह पर बनाया गया है. जिस वजह से लोगों को इन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने यहां पर डिवाइडर और डंपर बनाने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है