रांची (विशेष संवाददाता). रांची विश्वविद्यालय प्रशासन ने राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में विवि व कॉलेजों के शिक्षकों व कर्मचारियों को दिसंबर माह का वेतन राशि क्रिसमस से पहले मंगलवार को निर्गत कर दिया है. देर शाम तक अधिकतर शिक्षकों व कर्मचारियों के खाते में वेतन राशि चली गयी है. वहीं पेंशनरों का दिसंबर माह का पेंशन राशि तीन जनवरी 2025 तक खाते में चली जायेगी.
बीएयू के कंट्रोलर डॉ एके सिन्हा ओपेन यूनिवर्सिटी के भी प्रभारी एफओ
रांची. बिरसा कृषि विवि के कंट्रोलर अरविंद कुमार सिन्हा झारखंड राज्य ओपेन यूनिवर्सिटी के प्रभारी वित्त पदाधिकारी (एफओ) बनाये गये हैं. डॉ सिन्हा बीएयू के साथ-साथ ओपेन यूनिवर्सिटी का भी कार्य अगले आदेश तक देखेंगे. राज्यपाल सह कुलाधिपति के निर्देश के आलोक में बीएयू निदेशक प्रशासन कार्यालय आदेश के बाद झारखंड राज्य अोपेन यूनिवर्सिटी द्वारा भी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. श्री सिन्हा ने मंगलवार को विवि के कुलपति डॉ टीएन साहु, रजिस्ट्रार डॉ घनश्याम कुमार सिंह के समक्ष योगदान भी कर लिया.राज्यपाल से मिले वेदांत कौस्ताव
रांची. राज्यपाल संतोष गंगवार से मंगलवार को सामाजिक कार्यकर्ता वेदांत कौस्ताव मिले. रांची में किसी एक चौक-चौराहे को झारखंड आंदोलन के पुरोधा बिनोद बिहारी महतो के नाम कर उनकी प्रतिमा स्थापित करने का आग्रह किया. कहा कि उनकी आदमकद प्रतिमा स्थापित करने के साथ उसका नामकरण किया जाना झारखंडी जनभावना को उत्साहित करेगा. साथ ही नयी पीढ़ी अपने महान धरती पुत्र को नजदीक से जान सकेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है