21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीमा पर गाड़ियों की जांच में होगी सख्ती

परिवहन विभाग ने बार्डर सहित सभी चौक- चौराहे पर गाड़ियों की जांच में सख्ती बढ़ाने का निर्देश दिया है. बिहार में जब से शराबबंदी हुई है, इसकी तस्करी करने वालों की संख्या भी बढ़ी है

– परिवहन विभाग ने सभी बार्डर सहित चौक-चौराहे पर सख्ती बढ़ाने का दिया निर्देश संवाददाता, पटना परिवहन विभाग ने बार्डर सहित सभी चौक- चौराहे पर गाड़ियों की जांच में सख्ती बढ़ाने का निर्देश दिया है. बिहार में जब से शराबबंदी हुई है, इसकी तस्करी करने वालों की संख्या भी बढ़ी है. बिहार से सटे सीमा झारखंड, यूपी, नेपाल, बंगाल से शराब के अवैध धंधे से जुड़े लोग बिहार में शराब की तस्करी करने के हर दिन नये- नये तरीके ढूंढ़ते रहते हैं, जो विभिन्न तरह की गाड़ियों का उपयोग करते है. विभाग ने 2025 के उत्सव को देखते हुए सभी गाड़ियों पर जांच सख्त करने का निर्देश जिलों को भेजा है. नेपाल, बंगाल , यूपी और झारखंड पर बढ़ी निगरानी नेपाल, झारखंड और यूपी के कुछ ऐसे बार्डर हैं, जहां सीमा रेखा पार करते ही शराब की दुकानें मिल जाती है. साथ हीं, इन सीमाओं पर ऐसी व्यवस्था है कि प्रशासन भी अधिक नहीं रहती है. ऐसे सभी क्षेत्रों को चिन्हित कर जांच में सतर्कता बढ़ाने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है. वहीं, बाइक, कार, ऑटो, बस सहित मालवाहन की जांच के लिए अधिकारियों की विशेष दल गठित करने का आदेश दिया गया है, ताकि सभी तरह की गाड़ियों की जांच की जा सकें. राज्य भर में सभी ऐसे जगह जहां से लोगों का आवागमन हर दिन अधिक होता है, वहां विभाग, यातायात व स्थानीय पुलिस के साथ जांच के लिए तैयार है. रविवार की देर शाम से इसकी शुरुआत होगी गयी. वहीं, स्थानीय हर थाना क्षेत्र में सुबह और शाम गाड़ियों की जांच की जायेगी. विभाग ने विशेष टीम बनायी है, जो डीटीओ के नेतृत्व में काम करेगी. यह टीम विभाग की होगी और इनके सहयोग के लिए सभी जिलों के प्रशासनिक पदाधिकारियों को भी दिशा-निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें