संवाददाता, पटनाअटल विचार परिषद के मुख्य संरक्षक पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के संरक्षण में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जन्म शताब्दी वर्ष के पूर्व भव्य आयोजन किया गया. अटल विचार परिषद के संयोजक व भागलपुर विधानसभा भाजपा पूर्व प्रत्याशी अर्जित शाश्वत चौबे के नेतृत्व में मंगलवार को गांधी मैदान में अटल बिहारी वाजपेयी के शताब्दी वर्ष के अवसर पर अटल दौड़ का कार्यक्रम किया गया. इसमें लगभग पांच हजार से अधिक युवक-युवतियों ने भाग लेकर अटल जी को श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर आइएमए के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सहजानंद सिंह ,अर्जित शाश्वत चौबे, कार्यक्रम सह-संयोजक रजनीश तिवारी, रवि शांडिल्य, आशुतोष झा, राजेंद्र तिवारी आदि ने दौड़ को रवाना किया.
अटल दौड़ का थीम बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ और पर्यावरण सुरक्षा को लेकर है. साथ ही स्कूलों के सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने क्विज कांटेस्ट, सिंगिंग, डांसिंग, फैंसी ड्रेस कंपिटीशन, निबंध लेखन, कविता पाठ प्रतियोगिता में भाग लिया. इस अवसर पर 15000 हजार स्क्वायर फुट में वाजपेयी का विशाल चित्र बनकर तैयार हुआ है, जिसमें वेस्ट मेटेरियल का इस्तेमाल किया गया है, जो विश्व रिकॉर्ड है. इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड भी टीम देर शाम गांधी मैदान पहुंची. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे भी मौजूद रहे. वहीं 25 दिसंबर को बापू सभागार के कार्यक्रम अटल सम्मान समारोह आयोजित है जिसमे देश के राजनीतिक दिग्गज शिरकत करेंगे.देवी के गीतों से गूंजा गांधी मैदान
देर शाम गांधी मैदान में मशहूर लोकगायिका देवी ने ऐ मेरे प्यारे वतन, जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा आदि गीतों की प्रस्तुति से समां बांधा. एमडीएस डांस स्कूल के बच्चों ने गणेश वंदना और श्री गणेश देवा पर अपनी मनोरम प्रस्तुति की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है