Bokaro News : सीसीएल कथारा क्षेत्र अंतर्गत जारंगडीह कोलियरी ओपेन कास्ट माइंस का मंगलवार को परियोजना सेफ्टी बोर्ड सदस्यों ने प्रबंधन के साथ निरीक्षण किया. इस दौरान सेफ्टी टीम के सदस्य माइंस में चल रहे विभागीय एवं आउटसोर्सिंग स्थल गये. यहां कार्यरत कर्मचारियों से मिलकर सेफ्टी से संबंधित उनकी समस्याओं की जानकारी ली. निरीक्षण में विशेष कर आउटसोर्सिंग एनइपीएल एवं कृष्णा एंड कंपनी में कार्यरत कर्मियों के पास आई कार्ड की कमी, पीएमइ नहीं होना, वॉल्वो हाइवा डंपर चालकों के पास सेफ्टी बेल्ट का अभाव, जूता, टोपी आदि उपकरणों की कमी पायी गयी. इसके अलावा माइंस से हो रही कोयले की चोरी, होल रोड की कमी, बैंच का अभाव, कैंटीन के निकट विश्राम गृह में शौचालय बंद एवं इनमें पानी की कमी देखा गया. निरीक्षण के पश्चात कैंटीन के निकट सभागार में सेफ्टी सदस्यों की प्रबंधन के साथ बैठक हुई, जिसमें निरीक्षण के दौरान मिली त्रुटियों को प्रबंधन द्वारा परियोजना एवं क्षेत्रीय स्तर पर जल्द से जल्द सकारात्मक पहल करवाने का आश्वासन दिया गया. मौके पर निरीक्षण के दौरान प्रबंधन की ओर से पीओ बिनोद कुमार, खान प्रबंधक सुनील यादव, सेफ्टी पदाधिकारी संतोष कुमार,पीई(ईएण्डएम)सुमन कुमार एक्सकैवेशन एवं सिविल के अभियंता जबकि सेफ्टी सदस्यों में निजाम अंसारी, आरपी यादव,लक्ष्मण सिंह,रंजू कुमार, मो अयूब अंसारी, शशिभूषण ओहदार,आउटसोर्सिंग एनइपीएल के बीएन मंडल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है