Bokaro News :
पेटरवार थाना के पिछरी प्योर ढोरी मोड़ के समीप डीजल टैंकर(जेएच 01 ईपी 0830) की चपेट में आने से सवारी ऑटो(जेएच 10 बीक्यू 3264) बीच सड़क में पलट गया, जिससे ऑटो चालक चास निवासी रवि गोप गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल चालक को अनुमंडलीय अस्पताल बेरमो पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए बोकारो सदर अस्पताल भेज दिया. दुर्घटना के बाद भाग रहे टैंकर को स्थानीय युवकों ने बाइक से पीछा कर पकड़ा. मौका देख टैंकर चालक भागने में सफल रहा. बीच सड़क में ऑटो के पलटने से लगभग एक घंटे तक सड़क जाम लगा रहा. सूचना पाकर पेटरवार थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा दलबल के साथ घटनास्थल पहुंच कर सड़क जाम हटाया. फुसरो से वापस बोकारो लौट रहा ऑटो तुपकाडीह की ओर से फुसरो जा रही डीजल टैंकर की चपेट में आकर बीच सड़क में पलट गया.कुंदा गांव में युवक की मौत, पसरा मातम
गोमिया प्रखंड अंतर्गत कुंदा पंचायत के कुंदा गांव निवासी मनोज महतो (30 वर्ष) की मौत मंगलवार को हो गयी. इससे पूरे गांव में मातम पसर गया. मिली जानकारी के मंगलवार की सुबह में काफी देर के बाद सो कर नहीं उठने पर घर परिवार के सदस्य जब मनोज को उठाने गये तो वह लुढ़क कर गिर गया. इसके बाद स्थानीय चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. वह अविवाहित था. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है