Bokaro News : बालीडीह थाना क्षेत्र के रेल फाटक के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने बाइक सवार रेलकर्मी को अपने चपेट में ले लिया. इससे रेलकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. घायल रेलकर्मी का नाम अंबुज चौबे बताया जा रहा है, जो कि आरओएच विभाग में कार्यरत है. बताया जा रहा है कि उक्त ट्रक रेलवे गुड्स शेड से एनएच-23 की ओर आ रहा था, वहीं सड़क के किनारे चल रहे बाइक को टक्कर मार दिया. इससे बाइक चालक सड़क पर गिर गया. उसकी बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं रेलकर्मी के पैर, सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आयी है.
बाइक से गिर कर एक महिला गंभीर रूप से घायल
पेटरवार के चरगी घाटी स्थित रजरप्पा मोड़ के पास मंगलवार के सुबह करीब नौ बजे बाइक अनियंत्रित हो गयी. जिस कारण बाइक पर सवार महिला सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार में भर्ती कराया गया. जहां पर चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि बोकारो निवासी रामेश्वर तिवारी की पत्नी किरण तिवारी (50 वर्ष) अपने पुत्र सुधांशु तिवारी के साथ एक बाइक में सवार होकर रजरप्पा मंदिर पूजा -अर्चना करने जा रही थी. चरगी घाटी स्थित रजरप्पा मोड़ पर एक ठोकर पर बाइक अनियंत्रित हो गई और पीछे बैठी किरण तिवारी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है