23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिरेल मामले में भगवानपुर स्टेशन मास्टर निलंबित

डिरेल मामले में भगवानपुर स्टेशन मास्टर निलंबित

मुजफ्फरपुर.

ट्रैक मेंटेनेंस करने वाली एमएफआइ मशीन डिरेल मामले में भगवानपुर के स्टेशन मास्टर गुड्डू कुमार की लापरवाही पायी गयी. ऐसे में सोनपुर मंडल के डीआरएम विवेक भूषण के आदेश पर स्टेशन मास्टर को निलंबित कर दिया गया. आदेश के बाद उच्चस्तरीय जांच भी शुरू कर दी है. वैसे डिरेल होने के बाद इंजीनियरिंग, परिचालन सहित कुछ अन्य विभाग के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रिपोर्ट भेज दी गयी. उसी के आधार पर कार्रवाई हुई है. सोमवार सुबह भगवानपुर स्टेशन पर तीन तरह की ट्रैक मेंटेनेंस मशीन से काम हो रहा था. इस दौरान एमएफआइ मशीन का प्वाइंट सही नहीं दिया गया.इस दौरान गाड़ी चल पड़ी. प्वाइंट्स रिवर्स के कारण गाड़ी डिरेल हो गयी. सोनपुर से दुर्घटना यान गाड़ी पहुंची. तीन घंटे की मशक्कत के बाद दोपहर ढाई बजे गाड़ी को उठाकर फिर से पटरी पर लाया गया.

पोल के केबल में छेड़छाड़ से लगी थी आग

-मधौल में रेल ट्रैक के पास अगलगी की हुई जांच

मुजफ्फरपुर.

रामदयालु से तुर्की के बीच मधौल गांव के पास रेल ट्रैक के किनारे झाड़ी में लगी आग की जांच शुरू हो गयी है. आरपीएफ व जीआरपी के अलावा परिचालन व इंजीनियरिंग विभाग से जुड़े कर्मियों ने घटना स्थल की जांच की.इस दौरान बिजली पोल पर लगे केबल तार के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया. इसके चलते वहां शार्ट-सर्किट हो गया.जिसकी वजह से काफी दूर तक झाड़ियों में आग लगी रही.बिजली की शार्ट-सर्किट की बात सामने आने पर रेलवे के बिजली विभाग के अधिकारी ने भी जांच की. बीते सोमवार को फायर की टीम व स्थानीय गांव के लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. इस दौरान मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड पर दो घंटे से अधिक ट्रेन सेवा ठप रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें