– नगर थाना क्षेत्र के नाला रोड की है घटना- कमरा मोहल्ला के रहने वाले हैं दोनों पक्ष
मुजफ्फरपुर.
सिगरेट पीने के लिए रुपये नहीं देने पर स्मैकिये ने एक बाइक में आग लगा दी. जब तक स्थानीय लोग जुटते तब तक आग पूरी बाइक में फैल गयी थी. काफी मशक्कत के बाद आग बुझी. घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा है. बाइक फूंकने की सूचना पर नगर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पीड़ित को थाने में लिखित शिकायत देने को कहा गया है. थानेदार शरत कुमार ने बताया कि मामले में लिखित शिकायत मिलते ही प्राथमिकी दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी. स्थानीय लोगों ने बताया कि नाला रोड में सिगरेट के पैसे को लेकर दो युवकों में विवाद हुआ. दोनों पक्ष कमरा मोहल्ला के ही रहने वाले हैं. पैसा देने से इनकार करने पर दूसरे पक्ष के लड़के ने उसकी बाइक में आग लगा दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है