-हेलमेट व पार्किंग को लेकर दिख रही लापरवाही
-कहीं खड़ी कर दी बाइक, नहीं पहन रहे हेलमेट-कच्ची-पक्की, रामदयालु में एनएच पर की सख्ती-मोतीझील पुल पर पार्किंग, ट्रिपल लोड पर कार्रवाई
मुजफ्फरपुर.
परिवहन विभाग की ओर से एनएच पर अवैध पार्किंग को लेकर लग रहे जाम और हो रही दुर्घटनाओं के बाबत कच्ची-पक्की, रामदयालु, मोतीझील पुल व अन्य एनएच पर अभियान चलाया गया. इस अभियान में 72 वाहनों पर पौने तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. इसमें छोटे-बड़े सभी प्रकार के वाहन शामिल हैं. रामदयालु व कच्ची पक्की रोड में एनएच पर सड़क किनारे अवैध पार्किंग, रामदयालु पुल पर ऑटो की अवैध पार्किंग की वजह से जाम लगता है. इस कारण दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती है. वहीं, मुख्य एनएच पर अवैध पार्किंग रहती है. इसको लेकर लोगों को भारी परेशानी होती थी.अवैध पार्किंग में मिले सभी वाहनों का जुर्माना किया
सुबह से शाम तक चले इस अभियान को लेकर कच्ची पक्की व रामदयालु में आवागमन सुगम हो गया. अभियान को चलता देख कई वाहन चालक वाहन लेकर भागने का प्रयास किये, लेकिन परिवहन विभाग के आधा दर्जन से अधिक पदाधिकारी की टीम ने अवैध पार्किंग में मिले सभी वाहनों का जुर्माना किया. मोतीझील पुल पर अभियान चलने के बाद कुछ देर के लिए सन्नाटा पसर गया.चालक फौरन गाड़ी लेकर चलते बने
यहां हेलमेट, सीट बेल्ट, ट्रिपल लोड, अवैध पार्किंग को लेकर जुर्माना किया गया. पुल पर पार्किंग में खड़े कई वाहनों जुर्माना हुआ, जुर्माना होता देख गाड़ी में बैठक चालक फौरन गाड़ी लेकर चलते बने. डीटीओ कुमार सत्येंद्र यादव ने बताया कि एनएच पर अवैध पार्किंग को लेकर जाम की समस्या होती है और दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है. एनएच पर विभाग की ओर से लगातार अभियान जारी रहेगा. इस अभियान में एडीटीओ राजू कुमार, एमवीआइ अरविंद कुमार, सिद्धू कुमार व रंजन गुप्ता, इआइ अनिल कुमार, पंकज, इएसआइ अंशु कुमारी, चंदन व साकेत कुमार शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है