-मिथिला के एसी-2 में यात्री हुए परेशान, की शिकायत-तीन घंटे परेशान रहे अधिकारी, समस्तीपुर में जांच
मुजफ्फरपुर.
ट्रेन में सफर के दौरान किन्नरों से अमूमन सभी यात्रियों का सामना होता है. पर उनकी जबरिया वसूली से यात्री दहशत में आ जाते हैं. नया मामला मिथिला एक्सप्रेस 13022 का है. इसमें किन्नरों की जबरन वसूली से परेशान होकर यात्रियों काे रेलवे के आला अफसरों से उनकी शिकायत करनी पड़ी. अब इस मामलाें ने तूल पकड़ लिया है. दोपहर मुजफ्फरपुर जंक्शन से जसीडीह के लिए ताराकांत ने परिजनों के साथ एसी-2 में सफर शुरू किया. उसके बाद किन्नरों ने पैसा मांगना शुरू कर दिया और उन्हें परेशान करने लगे. दोपहर के 2.32 बजे ताराकांत ने रेल मंत्रालय के साथ पूर्व मध्य रेल को वीडियो व तस्वीर के साथ टैग कर शिकायत की.अचानक ट्रांसजेंडर आये और पैसे मांगने लगे
उन्होंने बताया कि वे बर्थ पर बैठे थे कि अचानक ट्रांसजेंडर आये और पैसे मांगने लगे. मेरे सवाल, एसी 2 में इस तरह से पैसा मांगने की अनुमति किसने दी, पर वे भड़क गये. मैंने कहा कि इससे यात्रियों को परेशानी होती है. कई यात्रियों से जम कर बहस के साथ अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. मामले में तत्काल आरपीएफ इस्ट सेंट्रल की ओर से शिकायत दर्ज करते हुए आरपीएफ मुजफ्फरपुर व समस्तीपुर को कार्रवाई के लिए निर्देश दिया गया. समस्तीपुर में कोच की जांच भी की गयी. हालांकि पैसा मांगने वाले बीच के किसी स्टेशन पर उतर गये. बता दें कि पिछले कुछ समय से ट्रेनों में किन्नरों द्वारा यात्रियों को परेशान करने की घटनाएं बढ़ी हैं. किन्नर जबरन यात्रियों से पैसा वसूलते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है