टीटागढ़. टीटागढ़ नगरपालिका के चेयरमैन कमलेश साव ने मंगलवार को प्रेस कांन्फ्रेंस कर आरोप लगाया है कि सोशल मीडिया में एक फेक आइ़डी बनाकर उसके जरिये टीटागढ़ नगरपालिका के नाम से गलत प्रचार किया जा रहा है.
पिछले कुछ दिनों से ऐसा किया जा रहा है. चेयरमैन का नाम उल्लेख करते हुए भी आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा से तृणमूल में आये कुछ लोग ऐसा कर रहे हैं. कभी बिल्डिंग प्लान में पैसा लेने का आरोप लगाकर पोस्ट किया जा रहा है, तो कभी अन्य विभिन्न तरह के गलत प्रचार किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा है कि यह तृणमूल को बदनाम करने की साजिश चल रही है. पुलिस कमिश्नर और टीटागढ़ थाने को भी जानकारी दे दी गयी है.
इधर, भाजपा नेता आविष्कार भट्टाचार्य का कहना है कि यह तृणमूल की आपसी गुटबाजी का नतीजा है. इससे भाजपा का कोई लेना देना नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है