प्रतिनिधि, बनगांव
बनगांव थाने की पुलिस ने सिंचाई विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने के मामले में पंचायत सुपरवाइजर समेत तीन सरकारी कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम मोहर अली मंडल, विश्वजीत मंडल और सम्राट चंद्र हैं. विश्वजीत पंचायत का एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट अधिकारी है, जो वर्तमान में मछलंदपुर-1 में पोस्टेड है. मोहर अली बनगांव ब्लॉक के सुंदरपुर ग्राम पंचायत का सुपरवाइजर एवं सम्राट हाबरा के बानीपुर निवासी पंचायत में सरकारी कर्मचारी है. आरोप है कि तीनों नौकरी के नाम पर लोगों से रुपये लेते थे. बनगांव पुलिस ने पहले मोहर अली को बागदा से पकड़ा. उससे पूछताछ के बाद सोमवार रात विश्वजीत को अशोकनगर से और सम्राट को हाबरा के बनीपुर से गिरफ्तार किया.
बताया जाता है कि जुलाई में बनगांव के राउता निवासी अब्दुल मंडल ने बनगांव थाने में एक शिकायत दर्ज करायी कि 2019 में उससे सिंचाई विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर 12 लाख लिये गये थे. मोहर, विश्वजीत और सम्राट तीनों ने मिलकर रुपये लिये. लेकिन उसे ना नौकरी मिली और न पैसे. अंत में उसे अधिकारियों ने फर्जी नियुक्ति पत्र थामा दिया. जब वह नियुक्ति पत्र लेकर संबंधित विभाग के कार्यालय में गया, तो मामले का खुलासा हुआ.
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पता लगाया जा रहा है कि इनके गिरोह में और कितने लोग शामिल हैं. इन्होंने अब तक कितने लोगों से ठगी की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है