कोलकाता. मोचीपाड़ा थाने की पुलिस के साथ मिलकर लालबाजार के वॉच सेक्शन की टीम ने केपमारी गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम अली बागवान (19) और इकबाल बरकत अली (38) बताये गये हैं. इनके कब्जे से 70.53 ग्राम लूट का सोना बरामद किया गया है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि गत 24 जुलाई को मोचीपाड़ा इलाके में बैंक ऑफ इंडिया क्रॉसिंग के पास खुद को पुलिस अधिकारी बताकर कुछ लोगों ने प्रदीप दास नामक एक स्वर्ण व्यवसायी के पास से 147 ग्राम सोना लेकर ईरानी गैंग के सदस्य फरार हो गये थे. पुलिस ने जांच शुरू कर हावड़ा से इस गिरोह के छह सदस्यों को पहले गिरफ्तार किया था. सभी से पूछताछ कर अब दो मूल गिरोह के सदस्यों को अरेस्ट किया गया. इनसे पूछताछ कर बाकी गहनों को बरामद करने की कोशिश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है