संवाददाता,पटना : पटना जिले में अब तक ऑनलाइन रजिस्टर्ड 2013 किसानों से 16,120 टन धान की खरीद की गयी है, जबकि जिले में जिले में ऑनलाइन रजिस्टर्ड किसानों की संख्या 42,490 और धान खरीद का लक्ष्य 2.04 लाख टन है. जिले में 15 नवंबर से धान की खरीद शुरू हुई है. इस तरह 40 दिनों में सिर्फ 4.74% रजिस्टर्ड किसानों से लक्ष्य का मात्र 8.06% धान की खरीद हो सकी है. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने मंगलवार को टास्क फोर्स की बैठक में धान खरीद में प्रगति की समीक्षा की और इसमें तेजी लाने के लिए अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण धान खरीद को लेकर क्षेत्र का भ्रमण करने का निर्देश दिया. उन्होंने धान बेचनेवाले किसानों को 48 घंटे के अंदर राशि भुगतान करने को कहा. डीएम ने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने शत-प्रतिशत चयनित पैक्स व व्यापार मंडलों को सक्रिय करने की बात कही. जिले में चयनित पैक्स व व्यापार मंडल की संख्या 256 है. इनमें 229 समितियां सक्रिय हैं. जिले में धान उत्पादन 7.09 लाख टन हुआ है. डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि धान खरीद में प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा की जायेगी.
12 पैक्स को दूसरी समितियों के साथ जोड़ा जायेगा :
जिले में वैधानिक व तकनीकी कार्यों से एक्टिव नहीं होनेवाली 12 पैक्स को दूसरे पैक्स से संबद्ध करने का प्रस्ताव टास्क फोर्स से अनुमोदन के लिए एडीएम आपूर्ति को भेजा गया है. जिला सहकारिता पदाधिकारी ने यह प्रस्ताव भेजा है. इसमें चुनाव लंबित रहने के कारण भेलवारा दरियापुर, सोना गोपालपुर व बैरिया कर्णपुरा, कोरम के अभाव में श्रीचंद्रपुर, करजान, कोंदी व सोनमई, गोदाम नहीं होने से फुलेलपुर मेउरा व घोसवरी, लक्ष्य कम होने से नवादा पैक्स समिति धान खरीद में रुचि नहीं ले रही है. प्रस्ताव में कहा गया है कि इन सभी 12 पैक्स को दूसरी पैक्स के साथ संबद्ध किया जाये. इसके लिए टास्क फोर्स से अनुमोदन की आवश्यक है. इसके अलावा महुली, मरची व अलावलपुर पैक्स को दूसरी पैक्स के साथ संबद्ध किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है