संवाददाता, पटना : वीर कुंवर सिंह आजादी पार्क (हार्डिंग पार्क) में इस साल पांच जगहों पर टेंसाइल स्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है. यह काम एक जनवरी तक पूरा कर लिया जायेगा. जिम, चिल्ड्रेन पार्क, बास्केटबॉल ग्राउंड, फुटबॉल और क्रिकेट ग्राउंड में अगर बारिश हो जाये, तो विजिटर्स के रुकने के लिए कोई जगह नहीं थी. इसी बात को ध्यान में रख कर टेंसाइल स्ट्रक्चर की योजना तैयार की गयी थी. जिसे विभाग की ओर से स्वीकृति मिलने के बाद कुछ महीने पहले काम शुरू किया गया है. सभी जगह लगने वाले टेंसाइल के आकार अलग-अलग होंगे. क्रिकेट ग्राउंड में अंब्रेला, फुटबॉल में वेब, जिम, बास्केटबॉल ग्राउंड और पार्क में सेमी सर्कुलर लुक में दिखेगा. यह पार्क को एक अलग आकर्षक लुक देगा. इसके अलावा क्रिकेट ग्राउंड और फुटबॉल ग्राउंड में रेनगन लगाया गया है, जिससे खेलने के लिए खिलाड़ियों को बेहतर पिच मिलेगी. क्रिकेट ग्राउंड में जल्द नया नेट लगाया जायेगा. नये साल को लेकर सौंदर्यीकरण का कार्य जारी है.
क्रिसमस और नये साल पर खुला रहेगा यह पार्क
शहर में मौजूद हर पार्क सप्ताह में एक दिन बंद रहता है. ऐसे में बुधवार को यह पार्क बंद रहता है. वहीं, इस बार क्रिसमस और नया साल दोनों बुधवार को हैं. इस दिन बड़ी संख्या में लोग अपने परिवार के साथ पार्क आते हैं. यही वजह है कि पार्क प्रशासन की ओर से यह निर्णय लिया गया है कि बुधवार को यह पार्क खुला रहेगा. 25 दिसंबर को लोग यहां पर सांता से मिलेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है