Dhanbad News : झरिया कतरास मोड़ राजग्राउंड स्थित तिवारी कंपाउंड निवासी कोयला कारोबारी युगल किशोर झा के आवास की छत पर सोमवार की देर रात शरारती तत्वों ने बम फेंक दिया. उससे छत का एसबेस्टस टूट कर गिरने से परिवार के तीन लोग घायल हो गये. बम फटने की आवाज से लोगों में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर झरिया पुलिस मौके पर पहुंची. श्री झा ने शिकायत झरिया थाना में की है. श्री झा ने बताया कि रात में आवास के ऊपरी मंजिल में सपरिवार खाना खा रहे थे, तभी छत पर जोरदार आवाज हुई. उससे एसबेस्टस टूट कर नीचे गिरा. फर्स पर बम का जलता अवशेष गिरा. जब बाहर झांक कर देखा तो कोई नजर नहीं आया. घटना में पत्नी, पुत्री व पुत्रवधू घायल हो गयीं. तीन वर्ष का पोता, जो पलंग पर सोया था,बाल-बाल बच गया. सभी का इलाज स्थानीय नर्सिंग होम में कराया गया. श्री झा व उनके परिजन दहशत में हैं. इस संबंध में झरिया थाना प्रभारी शशि रंजन कुमार ने कहा कि शरारती तत्वों ने सूतली बम फेंका था. खोजबीन की जा रही है. दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी.
फूसबंगला में कचरे से भरे गड्ढे में मिला वृद्ध का शव
जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के फूसबंगला मुंडापट्टी में स्थित एक कचरा व दलदल से भरे गड्ढे में मंगलवार को भागा गाड़ीवान पट्टी निवासी शंकर प्रसाद (66) का शव पाया गया. जोड़ापोखर पुलिस ने शव को जब्त कर लिया है. शंकर प्रसाद गड्ढे में कैसे पहुंचा, यह जांच का विषय है. हालांकि मृतक की पत्नी गीता देवी ने कहा कि पिछले तीन दिनों से लगातार शराब का सेवन कर रहा था. सोमवार रात को घर नहीं आया था. मंगलवार सुबह शव मिलने की सूचना मिली. वहीं मृतक के पुत्र गणेश ने कहा कि संभवतः उसके पिता की मौत कचरे भरे गड्ढे में गिरे जाने से हो गयी होगी. उसने पुलिस को दिये फर्द बयान में पिता की मौत के लिए किसी को दोषी नहीं ठहराया है. पुलिस से पिता के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने का आग्रह किया. उसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया. बताया जाता है कि मृतक की दो पत्नियां हैं. उनसे पांच बच्चे हैं. पहली पत्नी के मरने के बाद वह दूसरी पत्नी के साथ मुंडापट्टी में रहता था. स्थानीय लोगों का आरोप था कि निगम द्वारा गड्ढे में जमा कचरा की नियमित सफाई नहीं किया जाता है, जिससे पानी व कचरा भरने से गड्ढा दलदल हो गया है.घरेलू विवाद के बाद युवक ने कर ली खुदकुशी
कतरास थाना क्षेत्र के कतरास गद्दी मोहल्ला निवासी चंदन सोनी (37) ने सोमवार की देर रात घरेलू विवाद के बाद गुस्से में आकर पंखे से झूल कर आत्महत्या कर ली. कतरास पुलिस को सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मृतक के पीछे पत्नी सहित दो बच्चे रह गये हैं. युवक का इलाज वेल्लोर में चल रहा था. कतरास थानेदार असित कुमार सिंह ने बताया कि फर्दबयान के आधार पर केस दर्ज किया जायेगा.युवक का पहुंचने से मुराइडीह में मातम
लेढीडुमर पुल के समीप सोमवार रात सड़क हादसे में मृत मुराइडीह कॉलोनी के युवक शुभम राणा (21) का शव पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार की शाम घर लाया गया. शव पहुंचने से कॉलोनी में मातम पसर गया. दाह-संस्कार मुराइडीह खोदो नदी घाट पर किया गया. वहीं घटना में घायल आदित्य चौहान का इलाज असर्फी अस्पताल में चल रहा है. शुभम की मां व अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक के पिता लाल बहादुर राणा डीएवी बरोरा में चपरासी है. शुभम टेटू का काम कर घर केखर्च में सहयोग करता था. मृतक दो भाइयों में बड़ा था. कतरास तथा बरोरा पुलिस मृतक के परिजनों को सरकारी व इंश्योरेंस की राशि दिलाने का आश्वासन दिया है. सोमवार की रात 9.30 बजे मुराइडीह से कतरास जाने के क्रम में लेढीडुमर पुल के समीप खडे कोयला लोड ट्रक से बाइक टकराने से उसमें सवार शुभम राणा की मौत हो गयी थी. पीछे बैठा आदित्य चौहान जख्मी हो गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है