Dhanbad News : रामकनाली ओपी में एक पत्नी के रहते दूसरी शादी रचाने का एक मामला सामने आया है. इधर, मामला प्रकाश में आने के बाद पहली पत्नी सुनैना अपने पति सरोज कुमार खत्री की खोज में केशलपुर श्रमिक कॉलोनी पहुंची. पति वहां नहीं मिला, तो 12 वर्ष की बेटी के साथ वह ओपी पहुंची और पुलिस से इंसाफ की मांग की. इस बीच सरोज के परिजनों व सुनैना के बीच काफी बहस हुई. पीड़िता दमदम एयरपोर्ट में कुक थी : इधर, पुलिस ने मामले की छानबीन कर केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि केशलपुर श्रमिक कॉलोनी निवासी सरोज ने अपनी पत्नी सुनैना देवी के होते हुए 28 नवंबर 2024 को दूसरी शादी कर ली है. सुनैना ने बताया कि दमदम एयरपोर्ट में उसकी मुलाकात सरोज से हुई थी. वहां वह कुक का काम करती थी. करीब 12 वर्ष पूर्व कालीघाट में उसके साथ प्रेम विवाह किया. दोनों से एक बेटी भी है. इस मामले को पांच दिन पूर्व गोविंदपुर थाने में मामले की जानकारी दी. वहां सरोज खत्री ने एक समझौते के बाद मुझे अपने साथ रखने की सहमति जताई. घटना के प्रकाश में आने के बाद पीड़िता को गोविंदपुर कांड्रा में उसके मकान मालिक ने भी घर से निकाल दिया है. ओपी प्रभारी मंगल प्रसाद कुजूर ने बताया कि छानबीन के बाद मामला दर्ज किया जा रहा है. आरोपी युवक को शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है