धनबाद के विभिन्न अंचलों में चौकीदारों के रिक्त पद पर बहाली के लिए 29 दिसंबर को परीक्षा होगी. इसके लिए 25 दिसंबर से सभी अंचल अधिकारी कार्यालय से एडमिट कार्ड का वितरण शुरू होगा. जानकारी के अनुसार चौकीदार बहाली परीक्षा के लिए 11 केंद्र बनाये गये हैं. सभी परीक्षा केंद्र शहरी क्षेत्र में हैं. एडीएम (विधि-व्यवस्था) पीयूष सिन्हा ने मंगलवार को बताया कि सभी परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड संबंधित अंचलों में भेज दिया गया है. सभी अंचलाधिकारियों को 25 दिसंबर को अवकाश के दिन भी अंचल कार्यालय में एडमिट कार्ड वितरण की व्यवस्था करने को कहा गया है. एडमिट कार्ड 28 दिसंबर तक बंटेगा. इसलिए अभ्यर्थी परेशान नहीं हों. चार दिनों तक एडमिट कार्ड का वितरण होगा. 29 दिसंबर को 11 स्थानों पर एक साथ परीक्षा होगी. सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की जा रही है.
320 पदों के लिए पांच हजार से अधिक अभ्यर्थी :
धनबाद जिला में चौकीदार के 320 पद रिक्त हैं. इसके लिए पांच हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. वेरिफिकेशन के बाद सभी अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड भेजा गया है. सभी के आपत्तियों का भी निष्पादन किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है