Dhanbad News : मंगलवार शाम लगभग छह बजे पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के पियरसोला गांव के पास एसबीआइ के सीएसपी संचालक बादल कुमार एवं ग्राहक से दुलाल महतो से अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर लैपटॉप, मोबाइल समेत लगभग डेढ़ लाख की संपत्ति लूट ली. पीड़ित सीएसपी संचालक ने बताया कि शाम लगभग छह बजे दो लोग अचानक उसके सीएसपी के अंदर आये और पिस्तौल दिखाकर काउंटर पर रखा मोबाइल एवं लैपटॉप ले लिया. इस दौरान काउंटर में रखे लगभग 65 हजार रुपए भी निकाल लिये. केंद्र में पैसा निकालने आये ग्राहक दुलाल कुमार महतो का मोबाइल एवं उसकी जेब से लगभग एक हजार रुपये निकाल लिये. उसके बाद दोनों को कमरे के एक कोने में धकेल कर सीएसपी का शटर बंद कर दिया. जाने से पूर्व शटर उठाकर धमकी दी और एक राउंड हवाई फायरिंग की. कुछ ही देर में शटर खोलकर दोनों बाहर निकले और लोगों को घटना की सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस पहुंची और छानबीन में जुट गयी. लोगों का कहना था कि एक ही बाइक से सभी आये थे, घटना को अंजाम देने के बाद सभी जामताड़ा की ओर भाग गये. थानेदार तारीख वसीम ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. अपराधियों द्वारा छिने गये मोबाइल का अंतिम लोकेशन बेजरा पुल बताया जा रहा था. संभवतः अपराधी जामताड़ा की ओर भागे हैं.
कुछ देर पहले ही ग्राहक ने निकाला था 10 हजार
भुक्तभोगी ग्राहक बड़ाजोर गांव निवासी दुलाल कुमार महतो ने बताया कि वह घटना के समय सीएसपी में ही था. थोड़ी ही देर पहले 10 हजार रुपए की निकासी कर जेब में रखा था. घटना के बाद अपराधियों ने दुलाल का मोबाइल और एक हजार रुपए छीन लिए, परंतु अंदर जेब में रखे 10 हजार रुपए पर नजर नहीं पड़ी, जिसके कारण उसके पैसे बच गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है