धनबाद स्टेशन रोड पर पिछले कई दिनों से लावारिस स्थित में खड़ी कार में मंगलवार की रात शरारती तत्वों ने आग लगा दी. ग लगते ही आस पास के लोग भागने लगे. कुछ लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी. फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आसपास के लोगों ने बताया कि कार पिछले कई दिनों से पेट्रोल पंप के पहले लावारिस स्थिति में खड़ी थी. मौका पाकर मंगलवार को कुछ लोगों ने इसमें आग लगा दी. गाड़ी पर दिल्ली नंबर है. उसका मालिक कौन है, इसकी जानकारी किसी को नहीं है. अग्निशमन विभाग की त्वरित प्रतिक्रिया से बड़ा हादसा टल गया. क्योंकि पास में ही पेट्रोल पंप है.
यह भी पढ़ें
ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहा छात्र दुर्घटना में जख्मी
पुटकी.
पुटकी-जामाडोबा सड़क पर पुटकी ए टाइप स्थित ब्रह्म बाबा स्थान के पास हुई दुर्घटना में एक छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. बताया जाता है कि निखिल (15) मंगलवार की रात पुटकी से ट्यूशन पढ़कर अपने दोस्त की बाइक पर बैठ अपने घर लौट रहा था. तभी उसके दोस्त की बाइक चकमा खाकर अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गयी. घटना में निखिल का जबड़ा टूट गया. जबकि उसका दोस्त आंशिक रूप से जख्मी हो गया. निखिल का प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए से बीजीएच बोकारो रेफर कर दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है